जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने सुजानगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 12 मार्च को पेश होने के आदेश दिए. और कहा गया है कि शिक्षक का तबादला करने का अधिकार नहीं होने के बावजूद उनकी ओर से तबादला आदेश कैसे जारी किया गया.
इसके साथ ही अधिकरण ने याचिकाकर्ता के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है. अधिकरण सदस्य बन्ना लाल और जस्साराम चौधरी ने यह आदेश मोनिका जांगिड़ की अपील पर दिया है. अपील में अधिवक्ता गिरिराज राजोरिया और अधिवक्ता हंसराज निम्बड़ ने बताया की याचिकाकर्ता सुजानगढ़ के छापर में तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर तैनात है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने गत 3 जनवरी को कार्यव्यवस्था के नाम पर अपीलार्थी को कंदोई में लगा दिया. जबकि वे तबादला करने के सक्षम अधिकारी नहीं है.
पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच ने 30 लाख रुपए की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को पकड़ा
इसके अलावा राज्य सरकार ने कार्यव्यवस्था के आधार पर पदस्थापना पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिए अपीलार्थी के तबादला आदेश को रद्द किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने तबादला आदेश पर रोक लगाते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को तलब किया है.