जयपुर. छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56वां प्रांत अधिवेशन 10 जनवरी से सीकर में होगा. तीन दिन चलने वाले इस अधिवेशन में प्रांत के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे और संगठन की पिछले एक साल की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही नए साल में संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा भी इस अधिवेशन में तय की जाएंगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय के विवेकानंद उद्यान में इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री हुश्यार मीणा ने बताया कि सीकर में सांवली रोड पर 10 जनवरी से संगठन के प्रांत अधिवेशन का आगाज होगा. जिसमें प्रांत के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे. तीन दिन तक संगठन के कार्यक्रमों और बीते एक साल में की गई गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही नए साल में आयोजित होने वाली संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा भी इस अधिवेशन में तय की जाएंगी. उनका कहना है कि आज राजस्थान विश्वविद्यालय के विवेकानंद उद्यान में प्रांत अधिवेधन के पोस्टर का विमोचन किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श कर जिम्मेदारियां भी तय की गई हैं.
पढ़ें- NSUI के खिलाफ ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन...धारा-144 की अवहेलना पर कार्रवाई की मांग
एबीवीपी के प्रांत मंत्री हुश्यार मीणा का कहना है कि करीब 17 साल बाद राजस्थान के सीकर में संगठन का प्रांत अधिवेशन इस साल होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.