जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन बना दिए गए हैं. अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद सबसे पहले उन्हें ट्वीट कर बधाई देने वाले भी सचिन पायलट रहे. इसके साथ ही सोमवार को माकन से सबसे पहले मुलाकात कर उन्हें राजस्थान प्रभारी के रूप में मिली नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं देने के लिए भी सचिन पायलट ही पहुंचे.
सचिन पायलट और अजय माकन की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अविनाश पांडे की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से कर चुके थे और वह चाहते थे कि अविनाश पांडे इस पद से हटे. ऐसे में अजय माकन के साथ उनकी मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
-
This afternoon, met and greeted @ajaymaken ji after he was appointed the AICC General Secy In-charge of Rajasthan. pic.twitter.com/81DcC5P9BG
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This afternoon, met and greeted @ajaymaken ji after he was appointed the AICC General Secy In-charge of Rajasthan. pic.twitter.com/81DcC5P9BG
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 17, 2020This afternoon, met and greeted @ajaymaken ji after he was appointed the AICC General Secy In-charge of Rajasthan. pic.twitter.com/81DcC5P9BG
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 17, 2020
पढ़ेंः राजस्थान के सियासी संग्राम की गुत्थी सुलझाएगी कांग्रेस की 'तिकड़ी'...गांधी परिवार के हैं नजदीकी
बता दें कि रविवार को अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया. उसके बाद सचिन पायलट और पायलट कैंप के विधायकों ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात करीब 10:00 बजे के आसपास जब ट्विटर पर माकन को बधाई दी. उसके बाद ही राजस्थान के बाकी नेताओं ने भी यह करना शुरू किया.