जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में हथियारों से लैस होकर ज्वैलरी शोरूम में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी शार्प शूटर दिलनवाज उर्फ सलमान को करनाल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 50000 रुपये का इनाम भी घोषित है.
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 17 अक्टूबर 2020 को बेनाड रोड नाड़ी का फाटक के आगे बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम से सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट की वारदात हुई थी. हथियारों से लैस बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
पढ़ें: CBN की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी...सप्लायर सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिलीप, सुमित यदुवंशी उर्फ संदीप, मुकीम उर्फ काला, सादर खान उर्फ खान साहब, विनोद प्रजापत और रमन को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया था. गिरफ्तार आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं. प्रकरण का मुख्य सरगना वांछित आरोपी दिलनवाज उर्फ सलमान फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार लगी हुई थीं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई और मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए.
पुलिस दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों की पुलिस से लगातार संपर्क बनाए हुए थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित आरोपी दिलनवाज उर्फ सलमान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें अलग-अलग राज्यों में रवाना कर दीं. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डकैती और हत्या के करनाल जेल में बंद है. जिस को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से दस्तयाब कर जयपुर में हुई लूट की वारदात के मामले में बापर्दा गिरफ्तार किया गया है.