जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित सचिवालय में शनिवार को हज यात्रा 2022 को लेकर लॉटरी निकाली गई. राजस्थान हज कमिटी के चेयरमैन अमीन कागजी की मौजूदगी में यह लॉटरी निकाली गई. प्रदेश से 2072 लोगों को हज के (2072 people will do Haj pilgrimage) मुबारक सफर पर जाने का मौका मिला है.
प्रदेश के 33 में से 14 जिलों की लॉटरी (Haj pilgrims lottery in Rajasthan) निकाली गई. शेष 19 जिलों में आवेदनों की संख्या के अनुसार ही सीटें मिलने की वजह से लॉटरी नहीं निकाली गई. जिलों में सभी लोगों को हज पर जाने का मौका मिला है. लॉटरी के दौरान राजस्थान हज कमेटी के पदाधिकारियों सहित सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि पूरे राजस्थान से 2499 लोगों ने आवेदन किया था. जिसके बाद 2072 यात्री हज के मुबारक सफर पर जाएंगे. जो यात्री हज के मुबारक़ सफर पर जाने वाले हैं, उनको राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने मुबारकबाद दी है.
7 और 8 मई को हज यात्रियों की ट्रेनिंग होगी. रविवार से उनके पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम शुरू होगा. राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. वह हज कमेटी में जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाए. हज 2022 के हज के मुबारक सफर पर जाने के लिए जयपुर से सबसे अधिक आवेदन आये थे. जयपुर से 282 लोगों ने हज पर जाने के लिए आवेदन किया था और सभी हज पर जाने का मौका मिला है. सबसे कम 8 आवेदन डूंगरपुर से प्राप्त हुए थे. अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, नगौर, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर से आवेदन करने वाले सभी लोग हज के सफर पर जाएंगे.