जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट (Rajasthan high court) ने तेलगू फिल्म अभिनेत्री (Telegu actress) की फेसबुक आईडी हैक (Facebook id hack) कर पेज पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में दर्ज एफआईआर की जांच पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) को अपनी निगरानी में कराने को कहा है.
इसके साथ ही अदालत ने चार सप्ताह बाद अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट (Research Progress Report) अदालत में पेश करने को कहा है. न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश अभिनेत्री के पिता की ओर से दायर याचिका (petition) पर दिए.
सुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट पेश कर कहा गया कि पाकिस्तान निवासी हैकर्स (Pakistani Hackers) ने याचिकाकर्ता की पुत्री का फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook account hack) किया था. इसके अलावा प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है. इस पर अदालत ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद रखी है.
पढ़ें- जोधपुर हाई कोर्टः राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को नोटिस जारी
याचिका में कहा गया कि हैकर्स ने उसकी बेटी की 25 लाख फॉलोवर्स वाली फेसबुक आईडी को हैक कर अश्लील फोटो अपलोड कर दी. इस पर याचिकाकर्ता ने गत 12 जुलाई को विद्याधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. याचिका में कहा गया कि पुलिस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है.
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी जा चुकी है. वहीं हैकर्स पेज का एक्सेस देने के बदले साठ हजार रुपए मांग रहे हैं और अभिनेत्री व उसके भाई को एडमिन से भी हटा दिया है. इस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने पुलिस कमिश्नर को अपनी निगरानी में जांच कराने के आदेश देते हुए अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट तलब की है.