जयपुर. निर्भया मामले में दोषी दरिंदों को कोर्ट के आदेश पर अलसुबह फांसी पर लटका दिया गया. जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोर्ट का अनुकरणीय और अभिनंदन करने वाला फैसला बताया है. पूनियां के अनुसार इन दरिंदों को ऐसी सजा मिलने का लंबे समय से समाज का इंतजार था और आज हुई फांसी से समाज में एक संदेश भी गाया है, कि इस तरह का कृत्य करने वालों का आखरी अंजाम यही होता है.
सतीश पूनिया के अनुसार न्यायपालिका का यह फैसला निश्चित रूप से अनुकरणीय है और उन दरिंदो को इस तरीके की सजा ही मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, कि समाज में दंड और भय भी जरूरी है. ताकि समाज में फैले इस तरह की घिनौनी हरकतें करने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सके.
पढ़ेंः MP विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि निर्भया कांड के दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग समाज का हर तबका कर रहा था और अब जब शुक्रवार सुबह इस कांड के दोषियों को फांसी की सजा हुई तो उस पर प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी.