जयपुर. जोबनेर कस्बे में पहाड़ी पर स्थित मां ज्वाला माता के मेले में श्रद्धालुओं की जेब काटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का जोबनेर थाना पुलिस ने पर्दाफाश (gang who cut the pockets of the devotees busted) किया है. पुलिस ने गिरोहों की दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर 2 श्रद्धालुओं से चुराई हुई राशि भी बरामद की है. यह कार्रवाई थाना अधिकारी राजीव कुमार के निर्देशन में की गई है.
पुलिस ने आरोपी जयसल, राधाबेन, बहादुर, गंगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों से 22,450 रुपये की राशि भी जब्त की है. दरअसल नवरात्रों में मां ज्वाला के दर्शन करने के लिए आसपास से ही नहीं बल्कि कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. नवरात्रि में माता के दरबार में बड़ी तादाद में भीड़ का फायदा उठाकर जेब काटने वाला गिरोह सक्रिय रहता है. मेले में फुलेरा निवासी हरिदेव जोशी ने अपनी पेंट की जेब से 17,450 रुपये और अलवर निवासी रामकरण मीणा ने अपनी जेब से 5000 रुपये की जेब कटने की जोबनेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.
स्पेशल टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया : पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया. टीम गठित कर मेले में निगरानी रखी गई. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. जोबनेर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ करके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
उदयपुर में हत्या : शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया. रविवार को युवती का शव अपने मायके में संदिग्ध अवस्था में मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एसएफएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि मृतका अपने चाचा के यहां रहती थी. क्योंकि मृतका के पिता का पहले निधन हो चुका है.
वहीं, मां भी घर पर नहीं रहती थी. ऐसे में युवती ससुराल से चाचा के यहां आई हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी भीलवाड़ा में हुई थी. लेकिन ससुराल पक्ष से अनबन के कारण लंबे समय से वह गोकुलपुरा स्थित अपने मायके में रह रही थी. लेकिन रविवार को उसका शव संदिग्ध अवस्था में घर पर मिला. पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता चार भाई थे. पिता की मौत के बाद वे अपने चाचा के यहां रहती थी. डीएसपी जनरल सिंह ने बताया कि मृतका उमा उम्र 22 साल जो गोकुलपुरा अपने मायके आई हुई थी.
मृतका के पिता चार भाई हैं. चाचा से कई बार युवती की अनबन भी देखने को मिलते थे. इस दौरान युवती की शादी भीलवाड़ा के एक युवक से हो गई. युवती की शादी कोर्ट मैरिज से हुई. शादी के बाद युवक और युवती में झगड़े होने लगे तो वह अपने मायके वापस आ गई. अब घटना के बाद उसका एक चाचा फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.