जयपुर. इन दिनों फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक मामला राजधानी में भी सामने आया है, जिसमें पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगे गए हैं.
मामले को लेकर जयपुर में एक क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले और क्रिकेट एक्सपर्ट जावेद खान ने बताया कि 2 दिन पहले उनके फेसबुक पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा की फेक आईडी बनाकर कोई उनसे पैसे मांग रहा था. जिसके बाद फेक आईडी बनाने वाले व्यक्ति ने क्रिकेटर के मैसेंजर पर 10 हजार पेटीएम करने की बात कही. हालांकि, तुरंत जावेद ने उस आईडी को ब्लॉक कर दिया और अगले ही दिन नजदीकी थाने में मामले की जानकारी दी.
जिसके बाद ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई. शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने जांच करने की बात कही है. दरअसल, काफी समय से फेसबुक पर इस तरह से फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द
ऐसे में कई लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. ऐसे में खुद पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की फेक आईडी से पैसे मांगने के मामले सामने आए तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें, ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सके.