जयपुर. जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं हर दिशा में आगे बढ़ रही हैं और महिला बाल विकास विभाग भी महिलाओं के उत्थान की दिशा में कई कदम उठा रहा है.
मंत्री ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया, साथ ही विभागीय जागरूकता सामग्री का विमोचन भी किया. आपको बता दें कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में महिला बाल विकास विभाग और महिला अधिकारिता निदेशालय की ओर से अमृता हाट मेले का आयोजन 5 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित किया गया.
पढ़ें : गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है, रिक्त पदों को भी भरा जा रहा : डोटासरा
जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न हस्तनिर्मित आइटम्स की स्टाल लगाई गई.