ETV Bharat / city

शादी की अनुमति के लिए पहुंच रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां - Social distancing not sustain

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने शादी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद सोमवार को शादियों की परमिशन मांगने के लिए काफी संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान यहां कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, Social distancing not sustain
शादी की अनुमति के लिए पहुंच रही भीड़
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:49 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शादी को लेकर गाइडलाइन जारी की. जिसके तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में शादियों की अनुमति लेने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की जा रही है.

शादी की अनुमति के लिए पहुंच रही भीड़

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में इन दिनों लोग शादियों की अनुमति के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन से ही शादी की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इन निर्देशों की पालना में लोग शादी की अनुमति के लिए पहुंच रहे हैं. इसके कारण जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कोविड-19 पालना भी नहीं हो पा रही है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय में शादी के लिए अनुमति दी जा रही है. ऐसे में लोग यहां अधिक संख्या में पहुंचने के कारण झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. लोगों की ओर से यहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है. हालांकि कर्मचारियों की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है और गाइड लाइन की पालना के लिए अपील की जाती है.

लड़के की शादी की नहीं दे रहे अनुमति

एसडीएम जयपुर में कार्यरत नरेंद्र शर्मा ने कहा कि जो लोग लड़की के शादी के लिए अनुमति लेने आ रहे हैं, उन्हें ही शादी के लिए अनुमति दी जा रही है. शर्मा ने कहा कि लड़के की शादी के लिए यहां से अनुमति नहीं दी जा रही है. लड़के की शादी के लिए अनुमति लेने आ रहे परिजनों से केवल जानकारी ही जमा की जा रही है. लड़के वाले कोई भी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सोमवार को भी एसडीएम कार्यालय के बाहर लोगों की अधिक भीड़ रही. यहां तक कि प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

कलेक्टर ने की शादी में 100 लोगों को ही बुलाने की अपील

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि यदि शादी के दौरान कोई कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, तो उस पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी शादी में 100 लोगों से ज्यादा नहीं बुलाए. शादी के दौरान सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह शादी के दौरान पूरी सतर्कता बरतें साथ ही वीडियोग्राफी भी कराएं.

जयपुर. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शादी को लेकर गाइडलाइन जारी की. जिसके तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में शादियों की अनुमति लेने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की जा रही है.

शादी की अनुमति के लिए पहुंच रही भीड़

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में इन दिनों लोग शादियों की अनुमति के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन से ही शादी की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इन निर्देशों की पालना में लोग शादी की अनुमति के लिए पहुंच रहे हैं. इसके कारण जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कोविड-19 पालना भी नहीं हो पा रही है.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय में शादी के लिए अनुमति दी जा रही है. ऐसे में लोग यहां अधिक संख्या में पहुंचने के कारण झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. लोगों की ओर से यहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है. हालांकि कर्मचारियों की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है और गाइड लाइन की पालना के लिए अपील की जाती है.

लड़के की शादी की नहीं दे रहे अनुमति

एसडीएम जयपुर में कार्यरत नरेंद्र शर्मा ने कहा कि जो लोग लड़की के शादी के लिए अनुमति लेने आ रहे हैं, उन्हें ही शादी के लिए अनुमति दी जा रही है. शर्मा ने कहा कि लड़के की शादी के लिए यहां से अनुमति नहीं दी जा रही है. लड़के की शादी के लिए अनुमति लेने आ रहे परिजनों से केवल जानकारी ही जमा की जा रही है. लड़के वाले कोई भी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सोमवार को भी एसडीएम कार्यालय के बाहर लोगों की अधिक भीड़ रही. यहां तक कि प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

कलेक्टर ने की शादी में 100 लोगों को ही बुलाने की अपील

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि यदि शादी के दौरान कोई कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, तो उस पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी शादी में 100 लोगों से ज्यादा नहीं बुलाए. शादी के दौरान सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करें. पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह शादी के दौरान पूरी सतर्कता बरतें साथ ही वीडियोग्राफी भी कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.