जयपुर. संकुल में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब भारत हो और आप सब को धर्म और जाति से ऊपर उठकर भारत बन कर सोचना पड़ेगा, तभी देश आगे बढ़ सकेगा. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री चाहे अशोक गहलोत हो या फिर सचिन पायलट. राजस्थान का कोई मंत्री हो या विधायक सब आप के सेवक हैं.
यदि आपको आधी रात को किसी की भी जरूरत पड़ती है तो आप सरकार के किसी भी नुमाइंदे को आवाज दे सकते हैं. आप ही सरकार के मालिक हो. आपकी आवाज के दम पर ही सरकार की आवाज चलती है आपकी आवाज को सम्मान देना हम सबकी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी को भी आवश्यकता होगी तो हम उसके साथ खड़े हैं. उन्होंने मंच से ईडब्ल्यूएस का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर युवा चाहता था कि स्वर्ण जाति आरक्षण को लेकर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में जमीन की शर्त को हटा दिया जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं की आवाज सुनी और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जमीन की शर्त को हटा दिया.
गुरुवार को ही इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इंदिरा गांधी आयरन लेडी थी. जब पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए तो उन्होंने बांग्लादेश को अलग कर दिया. उन्होंने कहा था कि पंजाब से आतंकवाद खत्म हो जाना चाहिए, चाहे मेरे खून का एक कतरा बह जाए. इसके 3-4 दिन बाद ही उनकी हत्या हो गयी. मंत्री जा ने कहा कि आज के दौर में हमें राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर सोचना होगा.
इंदिरा गांधी, राजीव गांधी इन सब लोगों ने देश के लिए बलिदान दिए, उनके बलिदान को चुनौती नहीं दी जा सकती और जो लोग चुनौती देते हैं उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. महात्मा गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को अलग नहीं कहा किया जा सकता. सबने एक होकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी. खाचरियावास ने कहा कि हमें तिरंगे को धर्म मानकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सबको एक साथ आगे बढ़ना चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा.