जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आए एक युवक को छत से नीचे फेंक कर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. यह पूरा घटनाक्रम 27 अप्रैल का बताया जा रहा है. हालांकि घटनाक्रम के एक महीने बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ारना स्थित नशा मुक्ति केंद्र में साहिल नाम के एक युवक को नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती करवाया गया था. 28 अप्रैल को युवक की मां को फोन करके यह बताया गया कि उसके बेटे को चोट लगी है. इस पर जब साहिल की मां ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंच कर देखा तो साहिल काफी डरा हुआ था और उसके साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान थे और पैर में फ्रैक्चर था.
साहिल ने अपनी मां को बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने के लिए छत से नीचे फेंक दिया. जिस पर साहिल की मां ने नशा मुक्ति केंद्र के प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया और अपनी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसके बाद साहिल की मां ने विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया.
पढ़ें- SPECIAL : अलवर में 323 बच्चे अब तक हुए कोरोना संक्रमित, जिले में नहीं है इलाज के बेहतर हालात
साहिल की मां अपनी शिकायत लेकर डीसीपी कार्यालय भी पहुंची लेकिन वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में शिकायत दर्ज कराने के लिए साहिल की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट की दखल अंदाजी के बाद विश्वकर्मा थाने में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है.