जयपुर. प्रदेश से मानसून विदाई ले चुका है. इसके बाद एक बार फिर सूर्यदेव के तीखे तेवर लगातार देखने को मिल रहे हैं. मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश में एक बार फिर तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों का तापमान अभी भी 35 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है.
ऐसे में बात करें राजधानी की तो यहां तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि रात होने के बाद ठंडी हवाएं भी चलने लग जाती है. तापमान में 5 डिग्री तक की कमी भी आ जाती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून के जाने के बाद भी एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. वहीं चूरू और बाड़मेर का तापमान भी 38-39 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है.
पढ़ेंः कार्तिक मास शुरू, नदी में स्नान करने से पूरी होती है मनोकामनाएं
वहीं दूसरी ओर बाकी शहरों का तापमान 35 डिग्री के ऊपर है. ऐसे में आमजन को एक बार फिर गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि बीते दिन भी राजस्थान के बीकानेर में 4.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा. जिससे बीकानेर शहर समेत आसपास के 6 गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.