ETV Bharat / city

टेली कंसलटिंग पोर्टल का शुभारंभ, पहले ही दिन 40 चिकित्सकों ने 98 मरीजों को दिए परामर्श - कोरोना वायरस

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने सोमवार को टेली कंसलटिंग पोर्टल का लाॅन्च किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित 100 चिकित्सा संस्थानों पर इस वेब पोर्टल एवं 30 चिकित्सकों के माध्यम से ऑनलाइन टेली कंसलटेंसी सेवाएं प्रारंभ की जा रही है. इसस पोर्टल से मरीजों को सहायता मिलेगी.

rajasthan news, hindi news, jaipur news
टेली कंसलटिंग पोर्टल का शुभारंभ
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:50 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने सोमवार को टेली कंसलटिंग पोर्टल का लाॅन्च किया. इसके साथ ही कंसलटेंसी सेवा प्रदेशवासियों को समर्पित की. डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लोग लाॅकडाउन और कर्फ्यू का पालन करते हुए चिकित्सकीय परामर्श चाहते हैं. जिसका लाभ उन्हें इस पोर्टल के जरिए मिल सकता है. इससे आमजन घर बैठे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित 100 चिकित्सा संस्थानों पर इस वेब पोर्टल एवं 30 चिकित्सकों के माध्यम से ऑनलाइन टेली कंसलटेंसी सेवाएं मरीजों के लिये प्रारंभ की जा रही है. कोई भी व्यक्ति सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक सामान्य बीमारियों के लिए टेली कंसलटेंसी सेवाएं प्राप्त कर सकता है.

ऑनलाइन परामर्श के लिए अब तक 240 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से सभी चिकित्सा संस्थानों में लागू की जाएगी, ताकि ऑनलाइन सेवाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें.

ऐसे किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीयन

विशेषाधिकारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले मरीज esanjeevaniopd.in पोर्टल से अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर पंजीकरण करें. इसके बाद पेशेंट आईडी और टोकन नंबर मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दिए जाएंगे.

पढ़ें- 4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

मरीज अपने मोबाइल नम्बर या पेशेंट आईडी या टोकन नंबर डालकर सिस्टम में लॉग-इन करें. मरीज अपनी बारी का इन्तजार करें और टोकन नम्बर आने पर ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करें. टेली-कंसल्टेशन पूर्ण होने पर ई प्रिस्क्रिप्शन करें. बता दें कि आज पहले दिन 40 चिकित्सकों ने 98 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिये.

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने सोमवार को टेली कंसलटिंग पोर्टल का लाॅन्च किया. इसके साथ ही कंसलटेंसी सेवा प्रदेशवासियों को समर्पित की. डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लोग लाॅकडाउन और कर्फ्यू का पालन करते हुए चिकित्सकीय परामर्श चाहते हैं. जिसका लाभ उन्हें इस पोर्टल के जरिए मिल सकता है. इससे आमजन घर बैठे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिन्हित 100 चिकित्सा संस्थानों पर इस वेब पोर्टल एवं 30 चिकित्सकों के माध्यम से ऑनलाइन टेली कंसलटेंसी सेवाएं मरीजों के लिये प्रारंभ की जा रही है. कोई भी व्यक्ति सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक सामान्य बीमारियों के लिए टेली कंसलटेंसी सेवाएं प्राप्त कर सकता है.

ऑनलाइन परामर्श के लिए अब तक 240 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से सभी चिकित्सा संस्थानों में लागू की जाएगी, ताकि ऑनलाइन सेवाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें.

ऐसे किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीयन

विशेषाधिकारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले मरीज esanjeevaniopd.in पोर्टल से अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर पंजीकरण करें. इसके बाद पेशेंट आईडी और टोकन नंबर मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दिए जाएंगे.

पढ़ें- 4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

मरीज अपने मोबाइल नम्बर या पेशेंट आईडी या टोकन नंबर डालकर सिस्टम में लॉग-इन करें. मरीज अपनी बारी का इन्तजार करें और टोकन नम्बर आने पर ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करें. टेली-कंसल्टेशन पूर्ण होने पर ई प्रिस्क्रिप्शन करें. बता दें कि आज पहले दिन 40 चिकित्सकों ने 98 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.