ETV Bharat / city

राजे समर्थक हुए सक्रिय, सोशल मीडिया पर जिलेवार बनी 'टीम'...अब चर्चा ये भी

इन दिनों कई जिलों में 'टीम वसुंधरा राजे' के फेसबुक पेज बने हुए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं. ऐसे में साफ है कि राजे के समर्थक अब सक्रिय हो चुके हैं. अब सवाल यह उठता है कि यह जो पेज बनाए गए हैं ये वो कार्यकर्ता और नेता तो नहीं है, जिन्हें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की नई टीम में स्थान नहीं मिल पाया है ? साथ ही दिल्ली में पार्टी के प्रमुख नेताओं से वसुंधरा की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है.

वसुंधरा राजे लेटेस्ट खबर,  Team Vasundhara Raje,  district wise Team Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे समर्थक हुए सक्रिय
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब रही हों और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की नई टीम पर राजे की छाप नहीं नजर आई हो, लेकिन अब उनके समर्थक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सक्रिय नजर आने लगे हैं. यही कारण है कि फेसबुक पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिहाज से 'टीम वसुंधरा राजे' के पेज बन रहे हैं.

वसुंधरा राजे समर्थक हुए सक्रिय

कई जिलों में बनी 'टीम वसुंधरा राजे'...

फेसबुक पर सर्च करने पर इन दिनों कई जिलों में टीम वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज बने हुए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी जुड़े हैं. फेसबुक पर एक पेज 'टीम वसुंधरा राजे' राजस्थान का बना है. वहीं झालावाड़, धौलपुर, अलवर, जयपुर, खेतड़ी सहित कई अन्य जिलों के भी फेसबुक पर टीम वसुंधरा राजे के नाम से पेज बनाए गए हैं. इस पर वसुंधरा राजे से जुड़ी पोस्ट, खबरें, और संदेशों को पोस्ट किया जाता है. हालांकि, यह पेज खुद वसुंधरा राजे की ओर से बनाया हुआ नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने यह पेज बनाया है, उसमें कई भाजपा के कार्यकर्ता भी जुड़े हैं.

प्रदेश टीम की घोषणा से पहले ही बन गए थे कई फेसबुक पेज...

अब सवाल उठता है कि यह जो पेज बनाए गए हैं ये वो कार्यकर्ता और नेता तो नहीं हैं, जिन्हें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की नई टीम में स्थान नहीं मिल पाया हो. जब हमने इस बात को भी खंगाला तो सामने आया कि इनमें से कई पेज तो सतीश पूनिया की घोषणा से पहले ही बन चुके थे. वहीं, इनमें जो पोस्ट डाली गईं हैं, उनमें भाजपा के कई पूर्व और मौजूदा विधायकों के भी फोटो हैं.

यह भी पढे़ं : गलतफहमी में ना रहें कटारिया...अब नहीं मिल रही तवज्जो : मीणा

राजनीति में वसुंधरा राजे के जल्द ही सक्रियता के संकेत...

दरअसल, बीते लंबे अरसे से प्रदेश की राजनीति में वसुंधरा राजे की सक्रियता नजर नहीं आईं. प्रदेश संगठन में भी उनका कुछ खास दखल नहीं रहता. ऐसे में अब उनके समर्थकों की सक्रियता इस बात का संकेत है कि प्रदेश की राजनीति में जल्द ही वसुंधरा राजे भी सक्रिय दिखने वाली हैं और इसकी शुरुआत जल्द होती दिख रही है. क्योंकि खुद वसुंधरा राजे इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. वहां पार्टी के प्रमुख नेताओं भी उनकी मुलाकात भी चर्चा का विषय है.

जयपुर. प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब रही हों और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की नई टीम पर राजे की छाप नहीं नजर आई हो, लेकिन अब उनके समर्थक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सक्रिय नजर आने लगे हैं. यही कारण है कि फेसबुक पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिहाज से 'टीम वसुंधरा राजे' के पेज बन रहे हैं.

वसुंधरा राजे समर्थक हुए सक्रिय

कई जिलों में बनी 'टीम वसुंधरा राजे'...

फेसबुक पर सर्च करने पर इन दिनों कई जिलों में टीम वसुंधरा राजे के फेसबुक पेज बने हुए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी जुड़े हैं. फेसबुक पर एक पेज 'टीम वसुंधरा राजे' राजस्थान का बना है. वहीं झालावाड़, धौलपुर, अलवर, जयपुर, खेतड़ी सहित कई अन्य जिलों के भी फेसबुक पर टीम वसुंधरा राजे के नाम से पेज बनाए गए हैं. इस पर वसुंधरा राजे से जुड़ी पोस्ट, खबरें, और संदेशों को पोस्ट किया जाता है. हालांकि, यह पेज खुद वसुंधरा राजे की ओर से बनाया हुआ नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने यह पेज बनाया है, उसमें कई भाजपा के कार्यकर्ता भी जुड़े हैं.

प्रदेश टीम की घोषणा से पहले ही बन गए थे कई फेसबुक पेज...

अब सवाल उठता है कि यह जो पेज बनाए गए हैं ये वो कार्यकर्ता और नेता तो नहीं हैं, जिन्हें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की नई टीम में स्थान नहीं मिल पाया हो. जब हमने इस बात को भी खंगाला तो सामने आया कि इनमें से कई पेज तो सतीश पूनिया की घोषणा से पहले ही बन चुके थे. वहीं, इनमें जो पोस्ट डाली गईं हैं, उनमें भाजपा के कई पूर्व और मौजूदा विधायकों के भी फोटो हैं.

यह भी पढे़ं : गलतफहमी में ना रहें कटारिया...अब नहीं मिल रही तवज्जो : मीणा

राजनीति में वसुंधरा राजे के जल्द ही सक्रियता के संकेत...

दरअसल, बीते लंबे अरसे से प्रदेश की राजनीति में वसुंधरा राजे की सक्रियता नजर नहीं आईं. प्रदेश संगठन में भी उनका कुछ खास दखल नहीं रहता. ऐसे में अब उनके समर्थकों की सक्रियता इस बात का संकेत है कि प्रदेश की राजनीति में जल्द ही वसुंधरा राजे भी सक्रिय दिखने वाली हैं और इसकी शुरुआत जल्द होती दिख रही है. क्योंकि खुद वसुंधरा राजे इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. वहां पार्टी के प्रमुख नेताओं भी उनकी मुलाकात भी चर्चा का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.