ETV Bharat / city

सरकार ने कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षकों को भी माना फ्रंट लाइन वर्कर, अब प्राथमिकता से लगेगी वैक्सीन - शिक्षकों के वैक्सीनेशन की मांग

राजस्थान में अलग अलग जगहों पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया गया. ऐसे में अब इन्हें प्राथमिकता से कोविड वैक्सीन लगेगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

जयपुर न्यूज, jaipur corona case
शिक्षकों को लगेगी वैक्सीन
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग-अलग जगह पर ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों भी अब सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया है. ऐसे में अब इन्हें प्राथमिकता से कोविड वैक्सीन लगेगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस संबंध में शिक्षक संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे.

अपने ट्वीट में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लिखा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अतः उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समझते हुए आज शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी हो गए हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक पत्र भी पोस्ट किया है. जो सभी सीएमएचओ को जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि जिले में कोविड प्रबंधन का कार्य कर रहे माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों और कार्मिकों को जिले में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाए.

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी और शिक्षक लगातार कोविड ड्यूटी में लगे हैं. लेकिन वैक्सीनेशन में अभी तक उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी. इस संबंध में शिक्षक संगठन लगातार इन शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने की मांग कर रहे थे.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग-अलग जगह पर ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों भी अब सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया है. ऐसे में अब इन्हें प्राथमिकता से कोविड वैक्सीन लगेगी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस संबंध में शिक्षक संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे.

अपने ट्वीट में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लिखा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अतः उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समझते हुए आज शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी हो गए हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक पत्र भी पोस्ट किया है. जो सभी सीएमएचओ को जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि जिले में कोविड प्रबंधन का कार्य कर रहे माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों और कार्मिकों को जिले में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाए.

पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी और शिक्षक लगातार कोविड ड्यूटी में लगे हैं. लेकिन वैक्सीनेशन में अभी तक उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी. इस संबंध में शिक्षक संगठन लगातार इन शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.