जयपुर. शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले शुरू करने की घोषणा के बाद अब सरकार ने डार्क जोन में लगे शिक्षकों के लिए भी बड़ी घोषणा की है. डार्क जोन यानी प्रतिबंधित जिलों में लगे शिक्षक ग्रेड-3 के भी अब तबादले होंगे. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है.
पढ़ें- राजस्थान: 4000 से ज्यादा सेकंड ग्रेड शिक्षक, पीटीआई सेकंड ग्रेड और लाइब्रेरियन के तबादले
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रतिबंधित जिलों में लगे शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले भी किए जाएंगे. शिक्षा विभाग के लिहाज से बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालौर, बांरा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और बीकानेर व टीएसपी जिले डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ (संपूर्ण जिले) उदयपुर का आंशिक भाग, राजसमंद का खमनोर, कुम्भलगढ़ ब्लॉक, सिरोही का आबूरोड, पिंडवाड़ा ब्लॉक, चित्तौड़गढ़ का बड़ी सादड़ी ब्लॉक और पाली का बाली ब्लॉक डार्क जोन में आते हैं. यहां लगे शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब सरकार ने इन शिक्षकों के तबादले करने की मंजूरी दी है.
बता दें कि शिक्षक ग्रेड-2 के करीब 5 हजार अध्यापकों के तबादले करने के बाद 15 अगस्त को ही शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने शिक्षक ग्रेड-3 के तबादले खोलने की घोषणा की थी. इसके लिए 18 से 25 अगस्त तक शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. वहीं, इससे पहले शिक्षा मंत्री डोटासरा ने आज शिक्षा संकुल में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां कर्मचारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए.
कार्यालय समय में मोबाइल चलाने और सोशल मीडिया का उपयोग करने पर लगेगी रोक
शिक्षा संकुल के कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का फर्नीचर पुराना हो गया है, जिसे बदला जाएगा. इसके साथ ही विभाग के कार्यालयों में ऑफिस टाइम में कर्मचारियों के मोबाइल चलाने या सोशल मीडिया का उपयोग करने पर रोक लगाई जाएगी. इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया है कि 2011 के शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला भी ध्यान में आया है, जिसे लेकर कवायद शुरू की जाएगी.