ETV Bharat / city

टीबी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट से जुड़ा मामला, आरोपियों को किया रिहा तो स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

जयपुर में मंगलवार को टीबी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन बाद ही छोड़ दिया, जिसका स्वास्थ्यकर्मियों ने विरोध किया है. शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया.

Health workers boycott work, vaccination center
स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:16 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित टीबी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से शास्त्री नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन 1 दिन बाद ही आरोपियों को रिहा कर दिया गया है. जिसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश फैल गया है. स्वास्थ्यकर्मियों ने शुक्रवार को 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया.

पढ़ें-डूंगरपुर के चिखली एसडीएम स्वर्णकार के खिलाफ अलवर एसीबी में पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज

स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि मंगलवार को कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की. जिसके बाद उनके ओर से शास्त्री नगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अगले ही दिन मारपीट के आरोपियों को रिहा कर दिया गया, जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश फैल गया.

ऐसे में टीबी अस्पताल समेत कांवटिया अस्पताल और डेंटल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया है. साथ ही पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हर दिन 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

वहीं, इसके बावजूद भी किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने शास्त्री नगर थाना प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग उठाई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित टीबी हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से शास्त्री नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन 1 दिन बाद ही आरोपियों को रिहा कर दिया गया है. जिसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश फैल गया है. स्वास्थ्यकर्मियों ने शुक्रवार को 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया.

पढ़ें-डूंगरपुर के चिखली एसडीएम स्वर्णकार के खिलाफ अलवर एसीबी में पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज

स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि मंगलवार को कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट की. जिसके बाद उनके ओर से शास्त्री नगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अगले ही दिन मारपीट के आरोपियों को रिहा कर दिया गया, जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश फैल गया.

ऐसे में टीबी अस्पताल समेत कांवटिया अस्पताल और डेंटल अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार का एलान कर दिया है. साथ ही पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हर दिन 2 घंटे कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

वहीं, इसके बावजूद भी किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने शास्त्री नगर थाना प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.