जयपुर. पुलिस मुख्यालय (Jaipur Police Headquarters) की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch) पूरे प्रदेश में हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की मॉनिटरिंग कर रही है.
इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को हथियार तस्करों के विरुद्ध नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (special team) राजस्थान एटीएस और एसओजी (Rajasthan ATS and SOG) के साथ मिलकर हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान को सफल बनाने में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) सबसे आगे है. जयपुर पुलिस ने इसे ऑपरेशन 'आग' (Operation Aag) नाम दिया है.
इसके तहत कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और सीएसटी साथ में मिलकर हथियार तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही हैं. इस अभियान के तहत जयपुर पुलिस आर्म्स एक्ट (arms act) के तहत अब तक कुल 200 प्रकरण दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही 300 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने अलग-अलग किस्म के 300 से अधिक हथियार तस्करों से बरामद किए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधि से संघर्षरत 3 किशोरों को भी हथियार तस्करी करते हुए निरुद्ध किया है. पुलिस ने तस्करों के रूट को आईडेंटिफाई करने का काम भी किया है. वहीं जिन स्थानों पर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं वहां तक पहुंचने का प्रयास भी पुलिस लगातार कर रही है.
ईस्टर्न यूपी और एमपी से सप्लाई किए जा रहे राजस्थान में हथियार
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया की हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद जब तस्करी के रूट को आईडेंटिफाई किया गया तो यह बात निकलकर सामने आई कि तस्कर ईस्टर्न यूपी और एमपी से हथियार तस्करी कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करने का काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर और सवाई माधोपुर जिले से भी हथियारों की तस्करी की जा रही है. इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर हथियार तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने का काम किया जा रहा है. साथ ही अवैध रूप से हथियार बनाने वाले लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरे राज्यों की पुलिस से भी लगातार संपर्क कर हथियार तस्करी के अवैध अड्डों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई (जनवरी-जून 2021)
हथियार तस्करी के खिलाफ जनवरी से जून तक पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 2434 मामले दर्ज किये. इसके साथ ही 2542 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया. ऑपरेशन 'आग' के तहत जयपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 200 प्रकरण दर्ज किये, साथ ही 300 तस्कर गिरफ्तार किए गए.
बरामद किए गए हथियार
हथियार | नग |
बंदूक | 141 |
एके-47 | 1 |
रिवॉल्वर, विदेशी पिस्टल | 898 |
अन्य हथियार | 2143 |
जयपुर पुलिस ने बरामद किये ये हथियार
हथियार | नग |
देसी कट्टा | 151 |
पिस्टल | 70 |
रिवॉल्वर | 7 |
टोपीदार बंदूक | 2 |
12 बोर बंदूक | 2 |
एयर गन | 2 |
मैग्जीन | 18 |
कारतूस | 800 |
अन्य हथियार | 71 |