ETV Bharat / city

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, खेल मंत्री अशोक चांदना ने की शिरकत - jaipur news

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण की जानकारी दी. राजस्थान डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा.

RDCA, jaipur news, खेल मंत्री अशोक चांदना, डिसेबल्ड क्रिकेट
आरडीसीए का शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह चौगान स्टेडियम में आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना रहे. इस मौके पर खेल मंत्री ने एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाया.

आरडीसीए का शपथ ग्रहण समारोह

खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण की जानकारी दी. मंत्री ने कहा सरकारी नौकरियों में दिव्यांग खिलाड़ियों को 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. दिव्यांग खिलाड़ियों को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं समझना चाहिए. राजस्थान सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्य कर रही है. हम सभी को दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करना चाहिए. दिव्यांग खिलाड़ी भी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उपलब्धियां हासिल करने में सामान्य खिलाड़ियों से पीछे नहीं है. उन्होंने विज्ञान खिलाड़ियों को राज्य सरकार की दिव्यांग कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

यह भी पढे़ं. जयपुरः जेडीए ने लांच की शिव एनक्लेव आवासीय योजना, मंत्री धारीवाल ने नामकरण पर जताई नाराजगी

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार का आभार जताया है. इस अवसर पर स्टेट लेवल टीम के लिए ट्रायल कैंप का भी आयोजन किया गया है. जिस में दिव्यांगों की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी. प्रदेशभर के दिव्यांगों को एसोसिएशन से जोड़कर उनके लिए स्पोर्ट्स में विशेष कोष बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे. एसोसिएशन की ओर से दिव्यांगों के लिए नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

राजस्थान में दिव्यांगों की विभिन्न श्रेणियों का राजस्थान डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के पास मुख्य उत्तरदायित्व है. राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन नेशनल स्तर पर बोर्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया से मान्यता प्राप्त है. एसोसिएशन के सदस्य बीके शर्मा ने दिव्यांगों के हित के लिए सरकार से मांग करते हुए कहा कि सामान्य खिलाड़ियों की तरह दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी खेल मैदान और अन्य सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध होनी चाहिए. दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी देश का नाम रोशन किया है. बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा तो दिव्यांग खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकेंगे. दिव्यांगों के लिए बातें तो सभी करते हैं लेकिन देखा जाए तो सुविधाएं कुछ भी नहीं दी गई. दिव्यांगों को सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो आगे कैसे बढ़ पाएंगे.

यह भी पढे़ं. जयपुर: बजाज नगर थाने की बड़ी कार्रवाई, 300 किलो सिंथेटिक मावा किया जब्त

राजस्थान डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे. जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों को जागरूक किया जाएगा. जिससे दिव्यांग खिलाड़ी भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले और आगे बढ़े. क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों में दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करें. कार्यक्रम में राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और दिव्यांग खिलाड़ियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

जयपुर. राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह चौगान स्टेडियम में आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना रहे. इस मौके पर खेल मंत्री ने एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाया.

आरडीसीए का शपथ ग्रहण समारोह

खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण की जानकारी दी. मंत्री ने कहा सरकारी नौकरियों में दिव्यांग खिलाड़ियों को 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. दिव्यांग खिलाड़ियों को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं समझना चाहिए. राजस्थान सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्य कर रही है. हम सभी को दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करना चाहिए. दिव्यांग खिलाड़ी भी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उपलब्धियां हासिल करने में सामान्य खिलाड़ियों से पीछे नहीं है. उन्होंने विज्ञान खिलाड़ियों को राज्य सरकार की दिव्यांग कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

यह भी पढे़ं. जयपुरः जेडीए ने लांच की शिव एनक्लेव आवासीय योजना, मंत्री धारीवाल ने नामकरण पर जताई नाराजगी

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार का आभार जताया है. इस अवसर पर स्टेट लेवल टीम के लिए ट्रायल कैंप का भी आयोजन किया गया है. जिस में दिव्यांगों की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी. प्रदेशभर के दिव्यांगों को एसोसिएशन से जोड़कर उनके लिए स्पोर्ट्स में विशेष कोष बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे. एसोसिएशन की ओर से दिव्यांगों के लिए नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

राजस्थान में दिव्यांगों की विभिन्न श्रेणियों का राजस्थान डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के पास मुख्य उत्तरदायित्व है. राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन नेशनल स्तर पर बोर्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया से मान्यता प्राप्त है. एसोसिएशन के सदस्य बीके शर्मा ने दिव्यांगों के हित के लिए सरकार से मांग करते हुए कहा कि सामान्य खिलाड़ियों की तरह दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी खेल मैदान और अन्य सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध होनी चाहिए. दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी देश का नाम रोशन किया है. बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा तो दिव्यांग खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकेंगे. दिव्यांगों के लिए बातें तो सभी करते हैं लेकिन देखा जाए तो सुविधाएं कुछ भी नहीं दी गई. दिव्यांगों को सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो आगे कैसे बढ़ पाएंगे.

यह भी पढे़ं. जयपुर: बजाज नगर थाने की बड़ी कार्रवाई, 300 किलो सिंथेटिक मावा किया जब्त

राजस्थान डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे. जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों को जागरूक किया जाएगा. जिससे दिव्यांग खिलाड़ी भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले और आगे बढ़े. क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों में दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करें. कार्यक्रम में राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और दिव्यांग खिलाड़ियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के चौगान स्टेडियम में राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना रहे। खेल मंत्री ने एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई।


Body:खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण की जानकारी दी। मंत्री ने कहा सरकारी नौकरियों में दिव्यांग खिलाड़ियों को 2 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। दिव्यांग खिलाड़ियों को किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं समझना चाहिए। राजस्थान सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्य कर रही है। हम सभी को दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करना चाहिए। दिव्यांग खिलाड़ी भी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उपलब्धियां हासिल करने में सामान्य खिलाड़ियों से पीछे नहीं है। उन्होंने विज्ञान खिलाड़ियों को राज्य सरकार की दिव्यांग कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य और दिव्यांग खिलाड़ियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने शिरकत की। राजस्थान में सरकारी नौकरियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार का आभार जताया है। इस अवसर पर स्टेट लेवल टीम के लिए ट्रायल कैंप का भी आयोजन किया गया है। जिस में दिव्यांगों की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। प्रदेशभर के दिव्यांगों को एसोसिएशन से जोड़कर उनके लिए स्पोर्ट्स में विशेष कोष बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे। एसोसिएशन की ओर से दिव्यांगों के लिए नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। राजस्थान में दिव्यांगों की विभिन्न श्रेणियों का राजस्थान डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के पास मुख्य उत्तरदायित्व है। राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन नेशनल स्तर पर बोर्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया से मान्यता प्राप्त है।





Conclusion:एसोसिएशन के सदस्य बीके शर्मा ने दिव्यांगों के हित के लिए सरकार से मांग करते हुए कहा कि सामान्य खिलाड़ियों की तरह दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी खेल मैदान और अन्य सुविधाएं सरकार की ओर से उपलब्ध होनी चाहिए। दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी देश का नाम रोशन किया है। बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा तो दिव्यांग खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकेंगे। दिव्यांगों के लिए बातें तो सभी करते है लेकिन देखा जाए तो सुविधाएं कुछ भी नहीं दी गई। दिव्यांगों को सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो आगे कैसे बढ़ पाएंगे। राजस्थान डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश भर में दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों को जागरूक किया जाएगा। जिससे दिव्यांग खिलाड़ी भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले और आगे बढ़े। क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी खेलों में दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करें।

बाईट- रवि बंजारा, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन
बाईट- बीके शर्मा, एसोसिएशन सदस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.