ETV Bharat / city

Suspicious death: पति की हत्या करके प्रेमी के साथ भागी पत्नी, चूहे मारने की दवा खिलाने का आरोप - Murder case in Jaipur

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया (Suspicious death of man in Jaipur) है. मृतक के भाई की रिपोर्ट के अनुसार, उसकी भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की है. यह भी आरोप लगाया गया है कि घर में चूहे मारने की दवा का पाउच भी मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Suspicious death of man in Jaipur, police investigating the case
पति की हत्या करके प्रेमी के साथ भागी पत्नी, घर में खून से सनी हालत में मिला पति, चूहे मारने की दवा खिलाने का आरोप
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया (Suspicious death of man in Jaipur) है. जहर खाने की वजह से मौत होने की बात सामने आ रही है. घर में खून से सनी हालत में शव बरामद हुआ है. वहीं मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई. मृतक के भाई ने बुधवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में चूहे मारने वाली दवा खिलाने का आरोप लगाया गया है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी प्रदीप सिंह के मुताबिक मृतक के भाई मुकेश ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला मृतक शिवराज सिंह 10 साल से जयपुर में रह रहा था और मजदूरी का काम करता था. कुछ समय पहले प्रेमवती देवी नाम की युवती से शादी हुई थी. शादी के बाद शिवराज अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ ब्रह्मपुरी थाना इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था. रिपोर्ट के अनुसार महिला का हुकुमचंद नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध था. वह घर से कई दिन तक बाहर चली जाती थी और हुकुमचंद के साथ रहती थी.

पढ़ें: पत्नी के अवैध संबंध पर जताई नाराजगी, तो पत्नी के कहने पर साथ पार्टी कर रहे लोगों ने की पति की जमकर पिटाई, मौत

पत्नी की इस तरह की करतूत से शिवराज काफी परेशान रहता था. 28 जून को सूचना मिली थी कि शिवराज अपने घर में पड़ा हुआ है. मुंह से खून की उल्टियां हो रखी थीं. कमरे के बाहर डस्टबिन में चूहे मारने की दवा का पाउच बरामद हुआ. मृतक के भाई मुकेश का आरोप है कि भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर शिवराज की हत्या की है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने बुधवार देर रात मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: बूंदी : पुलिस का सनसनीखेज खुलासा...अवैध संबंध के चलते हुई थी आदिवासी युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक शिवराज सिंह को 28 जून की सुबह उल्टियां हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर खून की उल्टी भी हुई थी. जिसके बाद शिवराज की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. मृतक ने खुद जहर खाया था या फिर किसी ने खिलाया था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया (Suspicious death of man in Jaipur) है. जहर खाने की वजह से मौत होने की बात सामने आ रही है. घर में खून से सनी हालत में शव बरामद हुआ है. वहीं मृतक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई. मृतक के भाई ने बुधवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में चूहे मारने वाली दवा खिलाने का आरोप लगाया गया है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी प्रदीप सिंह के मुताबिक मृतक के भाई मुकेश ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला मृतक शिवराज सिंह 10 साल से जयपुर में रह रहा था और मजदूरी का काम करता था. कुछ समय पहले प्रेमवती देवी नाम की युवती से शादी हुई थी. शादी के बाद शिवराज अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ ब्रह्मपुरी थाना इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था. रिपोर्ट के अनुसार महिला का हुकुमचंद नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध था. वह घर से कई दिन तक बाहर चली जाती थी और हुकुमचंद के साथ रहती थी.

पढ़ें: पत्नी के अवैध संबंध पर जताई नाराजगी, तो पत्नी के कहने पर साथ पार्टी कर रहे लोगों ने की पति की जमकर पिटाई, मौत

पत्नी की इस तरह की करतूत से शिवराज काफी परेशान रहता था. 28 जून को सूचना मिली थी कि शिवराज अपने घर में पड़ा हुआ है. मुंह से खून की उल्टियां हो रखी थीं. कमरे के बाहर डस्टबिन में चूहे मारने की दवा का पाउच बरामद हुआ. मृतक के भाई मुकेश का आरोप है कि भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर शिवराज की हत्या की है. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने बुधवार देर रात मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: बूंदी : पुलिस का सनसनीखेज खुलासा...अवैध संबंध के चलते हुई थी आदिवासी युवक की हत्या

पुलिस के मुताबिक शिवराज सिंह को 28 जून की सुबह उल्टियां हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर खून की उल्टी भी हुई थी. जिसके बाद शिवराज की मौत हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. मृतक ने खुद जहर खाया था या फिर किसी ने खिलाया था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.