ETV Bharat / city

रोडवेज में अनियमितताः अपनी जगह दूसरे को ड्यूटी पर भेजा, रोडवेज ने एक चालक निलंबित, दो को किया APO

जयपुर में मंगलवार को राजस्थान रोडवेज के एक चालक ने ड्यूटी के दौरान अपनी जगह स्टेपनी के तौर पर अन्य चालक को बस संचालन के लिए दे रखी थी. जिसको लेकर रोडवेज विभाग ने कार्रवाई करते हुए चालक को निलंबित किया है. साथ ही एक अन्य चालक और कनिष्ठ सहायक को भी एपीओ किया है.

jaipur news, राजस्थान रोडवेज, प्रबंध निदेशक नवीन जैन
रोडवेज चालक की अनियमितता को लेकर किया निलंबित
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों के अनियमितता बरतने के मामले लगातार सामने आते हैं. ऐसे में अब राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने अनियमितता पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. जिसमें एक चालक को निलंबित करने के साथ ही एक अन्य चालक और कनिष्ठ सहायक को एपीओ किया है.

रोडवेज चालक की अनियमितता को लेकर किया निलंबित

पढ़ें- चौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

बता दें कि राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के निर्देश अनुसार झालावाड़-आगरा के चालक ओमप्रकाश मीणा ने ड्यूटी के दौरान अपनी जगह स्टेपनी के तौर पर अन्य चालक को बस संचालन के लिए दे रखी थी. जो की गंभीर अनियमितता होने का कारण है. इसको लेकर रोडवेज विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसको निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.

इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने ये भी निर्देश जारी किए हैं कि ड्यूटी के दौरान चालक और परिचालक, अन्य कर्मचारी अनुपस्थित और अनियमितता करते हुए पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

बता दें कि चालक की ओर से उसकी जगह कोई और बस का संचालन कर रहा था. ऐसे में राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है. वहीं, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन अब राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई का दौर भी जारी है.

पढ़ें- खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भंडारा शुल्क बढ़ने से बीजेपी नेता लामबंद, सरकार को बताया हिंदू विरोधी

साथ ही रोडवेज मुख्यालय ने खाटू श्याम जी मेले की व्यवस्था की चैकिंग के दौरान गणेशपुर पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिसमें कनिष्ठ सहायक मदन सिंह मावा, चालक मदन सिंह शेखावत अनुपस्थित पाए गए. जिन्हें तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया. इसके साथ ही रोडवेज मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए गअ हैं.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों के अनियमितता बरतने के मामले लगातार सामने आते हैं. ऐसे में अब राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने अनियमितता पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. जिसमें एक चालक को निलंबित करने के साथ ही एक अन्य चालक और कनिष्ठ सहायक को एपीओ किया है.

रोडवेज चालक की अनियमितता को लेकर किया निलंबित

पढ़ें- चौमू विधायक रामलाल शर्मा के खिलाफ पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

बता दें कि राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के निर्देश अनुसार झालावाड़-आगरा के चालक ओमप्रकाश मीणा ने ड्यूटी के दौरान अपनी जगह स्टेपनी के तौर पर अन्य चालक को बस संचालन के लिए दे रखी थी. जो की गंभीर अनियमितता होने का कारण है. इसको लेकर रोडवेज विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसको निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.

इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने ये भी निर्देश जारी किए हैं कि ड्यूटी के दौरान चालक और परिचालक, अन्य कर्मचारी अनुपस्थित और अनियमितता करते हुए पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

बता दें कि चालक की ओर से उसकी जगह कोई और बस का संचालन कर रहा था. ऐसे में राजस्थान रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों की जान को भी खतरा हो सकता है. वहीं, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन अब राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई का दौर भी जारी है.

पढ़ें- खाटूश्यामजी लक्खी मेले में भंडारा शुल्क बढ़ने से बीजेपी नेता लामबंद, सरकार को बताया हिंदू विरोधी

साथ ही रोडवेज मुख्यालय ने खाटू श्याम जी मेले की व्यवस्था की चैकिंग के दौरान गणेशपुर पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिसमें कनिष्ठ सहायक मदन सिंह मावा, चालक मदन सिंह शेखावत अनुपस्थित पाए गए. जिन्हें तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया. इसके साथ ही रोडवेज मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए गअ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.