जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा स्थगित कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रविवार को सुनवाई हुई. जहां सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. शीर्ष अदालत ने पाया कि याचिका अंतिम समय में दायर की गई है, जबकि सरकार ने कोरोना के लिए सभी एहतियाती उपाय किए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता की ओर से किसी भी बड़ी अनिश्चितता का उल्लेख नहीं किया गया है.
जस्टिस ए. एम. खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय बेंच ने बीकानेर निवासी माघी देवी की ओर से पेश की गई विशेष अनुमति याचिका पर शाम लगभग 6:30 बजे सुनवाई की. जिसके बाद याचिका को खारिज कर दिया.
इस मामले में राजश्री बनाम कर्नाटक मामले में हाल के फैसले का भी हवाला दिया गया. जहां न्यायमूर्ति एलएन राव ने कहा था कि अदालतों को शैक्षणिक मुद्दों में न्यूनतम हस्तक्षेप करना चाहिए. यह कहते हुए कि इस तरह की दलीलों को पहले ही निपटा दिया गया है, अदालत ने कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है.
याचिका में कहा गया कि 1 लाख 86 हजार 418 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की अत्यधिक संभावना है. याचिका में यह भी बताया गया कि प्रदेश के 120 परीक्षा केंद्र क्वॉरेंटाइन सेंटर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव 3 छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा, दूसरे विद्यार्थियों में भय का माहौल
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट के 29 मई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिस पर फैसला आ चुका है और अब 10वीं की परीक्षाएं स्थगित नहीं होगी. वहीं, अब सोमवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं की परीक्षा शुरू होगी.
- सोमवार से आयोजित होगी 10वीं की शेष परीक्षाएं.
- 29 जून को सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर आयोजित होगा.
- 30 जून को गणित विषय का पेपर आयोजित होगा.
- सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी परीक्षा.
- परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्रों में दिया जाएगा प्रवेश.
गाइडलाइन की पालना नहीं करने संबंधी याचिका खारिज
गौरतलब है कि पूर्व में राज्य सरकार की ओर से परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं होने संबंधी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. साथ ही कोर्ट ने कहा कि गाइडलाइन की पालना हुई है या नहीं इसका पता परीक्षा पूरी होने के बाद ही चलेगा.