अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक ने पिछले कुछ दिनों से जिले भर में फैल रही अफवाहों को लेकर कहा कि जिला प्रशासन या प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, जिसमें यह बताया गया हो कि अजमेर में शनिवार से लॉकडाउन लगाया जाएगा. उन्होंने ऐसी अफवाहों को गलत बताया और कहा कि वह लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें यदि ऐसा कुछ होता है तो उसकी जानकारी और आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी करने पर ही विश्वास किया जाए.
जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि देश में त्योहारों का सीजन आ गया है. शनिवार को ईद और फिर सोमवार को रक्षाबंधन है. उन्होंने सभी से अपील की है कि लोग घरों में रहकर ही त्योहार मनाएं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग और खुद को सैनिटाइज करते रहना ही उनका बचाव है, इसलिए मुंह पर मास्क लगाएं और जानलेवा बीमारी से अपना बचाव करते हुए त्योहार मनाएं.
यह भी पढ़ें : देशभर में 1 अगस्त को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, घरों में ही पढ़ी जाएगी नमाज़
अफवाहों पर ध्यान न दें...
जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी ऐसे वीडियो या संदेश पर ध्यान ना दें, क्योंकि अभी तक लॉकडाउन लगाने को लेकर किसी भी तरह का कोई विचार नहीं किया गया है. जब तक अजमेर जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी नहीं किए जाते, तब तक लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. इसलिए सोशल साइट पर फेक वीडियो डालकर लोगों में भ्रम ना फैलाएं.