जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर में प्रदेश का पहला कोचिंग हब बनाया जा रहा है. 67 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाए जा रहे इस कोचिंग हब का निर्माण-2 फेज में करवाया जाएगा. पहले फेज में 5 टावर बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. कोचिंग हब में तकरीबन 70 हजार छात्र पढ़ाई करेंगे. ऐसे में उनके रहने का बंदोबस्त करना भी जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आवासन मंडल यहां 'स्टूडियो अपार्टमेंट' बना रहा है. साथ ही अब आसपास की योजनाओं में बने 1BHK फ्लैट्स को महज 6 लाख रुपए में बेचने की योजना भी बनाई गई है.
आवासन मंडल की ओर से कोचिंग हब के पास स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. एक अपार्टमेंट 425 वर्ग फीट में निर्मित किया जाएगा. इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये रखी जाएगी. इन अपार्टमेंट के बनने से कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के रहने की समस्या हल हो जाएगी. इसके साथ ही प्रताप नगर स्थित विभिन्न योजनाओं में 1BHK फ्लैट भी 6 लाख और 8 लाख में उपलब्ध कराए जाने की योजना बनाई गई है.
पढ़े: हाउसिंग बोर्ड के कोचिंग हब में पुराने कोचिंग संचालकों को आवंटन में मिलेगी प्राथमिकता
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को नीलामी उत्सव में मंडल के सरप्लस आवासों को बीते 1 साल से 25 से 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेच रहे हैं. इसी में जयपुर शहर के 2953 आवास और जोड़े हैं. योजना के तहत जयपुर शहर के प्रताप नगर में महज 6 लाख रुपए में 1BHK फ्लैट उपलब्ध होगा. यहां से आवागमन और यातायात के साधन भी आसानी से मिलते हैं. सड़क, सीवर, रोड लाइट जैसी मूलभूत आवश्यकताएं भी उपलब्ध हैं. इससे निम्न आय वर्ग, कामकाजी एकल महिलाओं, स्टूडेंट और प्रवासियों को लाभ मिलेगा.
आवासन मंडल ने जयपुर के साथ ही भरतपुर, डूंगरपुर, भिवाड़ी और कोटपूतली के 2 हज़ार 985 नए आवासों को डिस्काउंट के साथ योजना में शामिल किया है. ऐसे में जयपुर में 2953 फ्लैट, भरतपुर में 2 आवास, डूंगरपुर में 3 आवास, भिवाड़ी में 11 आवास, कोटपूतली में 16 आवास को शामिल किया गया है.
खास बात ये है कि इन आवासों में 10 फीसदी प्रारंभिक राशि देने के साथ पजेशन मिल जाएगा. इसके बाद 13 साल की 156 मासिक किस्त खरीदार को अदा करनी होगी.
आवासीय योजना | फ्लैट | न्यूनतम नीलामी दर | बिल्डअप एरिया |
---|---|---|---|
द्वारकापुरी | 1111 फ्लैट | 6 लाख (358 वर्ग फीट) | 1BHK |
प्रताप अपार्टमेंट | 149 फ्लैट | 8 लाख (550 वर्ग फीट) | 2BHK |
प्रताप अपार्टमेंट | 200 से ज्यादा | 35 लाख | 3BHK |
गोमती अपार्टमेंट | 77 फ्लैट | 25 लाख | 2BHK |
वीकेंड होम नायला | 567 आवास | 11.55 लाख | ड्युपलेक्स |
द्वारका अपार्टमेंट | 23 फ्लैट | 38.53 लाख | 2BHK |
उदयगिरि व धवलगिरि अपार्टमेंट | 6 फ्लैट | 25% डिस्काउंट पर | 2BHK |
शिवालिक नीलकंठ व गुरु शिखर अपार्टमेंट | 12 फ्लैट | 50% डिस्काउंट पर | 2BHK |
रत्नागिरि अपार्टमेंट | 19 फ्लैट | 25% डिस्काउंट पर | 2BHK |
नीलगिरि अपार्टमेंट | 2 फ्लैट | 50% डिस्काउंट पर | 2BHK |
इन आवासों को ऑनलाइन बिड के माध्यम से खरीदा जा सकता है. ये नीलामी प्रस्ताव हर सोमवार सुबह 10:00 बजे से बुधवार शाम 4:00 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है. बुधवार शाम 4:30 बजे इन्हें ऑनलाइन ही खोला जाएगा. सफल बोलीदाता को किस्तों पर आवास आवंटित किया जाएगा. इस योजना से संबंधित नियम, शर्तें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत और ऑनलाइन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया हाउसिंग बोर्ड ने वेबसाइट पर सार्वजनिक भी की गई है.