ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: देखें कहां कितने प्रत्याशी मैदान में उतरे - छात्रसंघ चुनाव 2019

प्रदेश में छात्र संघ चुनावों के लिए गुरूवार नामांकन भरने का दिन रहा. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी से भी अपैक्स पदों के लिए लगभग दो दर्जन के करीब नामांकन भरे गए है.

Union election 2019, छात्रों ने भरा नामांकन
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में छात्र संघ चुनावों के लिए गुरूवार नामांकन भरने का दिन रहा. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी से भी अपैक्स पदों के लिए लगभग दो दर्जन के करीब नामांकन भरे गए है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से अमित बड़बड़वाल और एनएसयूआई से उत्तम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए भी नामांकन दाखिल हुए तो वहीं बागियों ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है.

गुरूवार को छात्रों ने भरा नामांकन,
शुक्रवार के दिन नाम वापसी का रहेगा. उम्मीदवार शुक्रवार को नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 27 अगस्त को वोटिंग होगी, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.
कहां कितने नामांकन भरे गए-

राजस्थान विश्विद्यालय:

  • अध्यक्ष- 11
  • उपाध्यक्ष- 4
  • महासचिव- 10
  • संयुक्त सचिव- 3

कॉमर्स कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 7
  • उपाध्यक्ष- 5
  • महासचिव- 10
  • संयुक्त सचिव- 5

महारानी कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 9
  • उपाध्यक्ष- 3
  • महासचिव- 3
  • संयुक्त सचिव- 6

राजस्थान कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 15
  • उपाध्यक्ष- 10
  • महासचिव- 13
  • संयुक्त सचिव- 10

महाराजा कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 6
  • उपाध्यक्ष- 2
  • महासचिव- 2
  • संयुक्त सचिव- 3

जयपुर. प्रदेश में छात्र संघ चुनावों के लिए गुरूवार नामांकन भरने का दिन रहा. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राजस्थान यूनिवर्सिटी से भी अपैक्स पदों के लिए लगभग दो दर्जन के करीब नामांकन भरे गए है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से अमित बड़बड़वाल और एनएसयूआई से उत्तम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए भी नामांकन दाखिल हुए तो वहीं बागियों ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है.

गुरूवार को छात्रों ने भरा नामांकन,
शुक्रवार के दिन नाम वापसी का रहेगा. उम्मीदवार शुक्रवार को नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 27 अगस्त को वोटिंग होगी, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.कहां कितने नामांकन भरे गए-

राजस्थान विश्विद्यालय:

  • अध्यक्ष- 11
  • उपाध्यक्ष- 4
  • महासचिव- 10
  • संयुक्त सचिव- 3

कॉमर्स कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 7
  • उपाध्यक्ष- 5
  • महासचिव- 10
  • संयुक्त सचिव- 5

महारानी कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 9
  • उपाध्यक्ष- 3
  • महासचिव- 3
  • संयुक्त सचिव- 6

राजस्थान कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 15
  • उपाध्यक्ष- 10
  • महासचिव- 13
  • संयुक्त सचिव- 10

महाराजा कॉलेज:

  • अध्यक्ष- 6
  • उपाध्यक्ष- 2
  • महासचिव- 2
  • संयुक्त सचिव- 3
Intro:जयपुर- प्रदेश के छात्र संघ चुनावों के लिए आज नामांकन का दिन रहा जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। राजस्थान यूनिवर्सिटी से भी अपैक्स पदों के लिए लगभग दो दर्जन के करीब नामांकन आए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से अमित बड़बड़वाल और एनएसयूआई से उत्तम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के लिए भी नामांकन दाखिल हुए तो वही बागियों ने भी अपना पर्चा दाखिल किया।


Body:शुक्रवार के दिन नाम वापसी का रहेगा वही 27 अगस्त को वोटिंग होगी, 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से काउंटिंग शुरू होगी।

राजस्थान विश्विद्यालय में आए इतने नामंकन
अध्यक्ष- 11
उपाध्यक्ष- 4
महासचिव- 10
संयुक्त सचिव- 3

कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष- 7
उपाध्यक्ष- 5
महासचिव- 10
संयुक्त सचिव- 5

महारानी कॉलेज
अध्यक्ष- 9
उपाध्यक्ष- 3
महासचिव- 3
संयुक्त सचिव- 6

राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष- 15
उपाध्यक्ष- 10
महासचिव- 13
संयुक्त सचिव- 10

महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष- 6
उपाध्यक्ष- 2
महासचिव- 2
संयुक्त सचिव- 3

बाईट- अमित बड़बड़वाल, अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी
बाईट- अभिमन्यु पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, एनएसयूआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.