जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक बार फिर फीस के मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने बुधवार को विरोध किया. इस बार मामला परीक्षा फीस को लेकर था. बता दें कि स्टूडेंट ने कुलपति सचिवालय पर जमकर नारेबाजी की तो वहीं कुलपति के खिलाफ आवाज भी उठाई.
विद्यार्थियों का आरोप है कि उनके आवेदन फीस के साथ हर बार यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षा फीस ले लेता था. उन्होंने बताया कि परीक्षा फीस करीब 200 से 300 रुपए होती थी. लेकिन इस बार गुपचुप तरीके से आवेदन फॉर्म के साथ परीक्षा फीस नहीं ली गई. वहीं, अब स्टूडेंट से परीक्षा फीस के नाम पर पहली बार 2 हजार रुपए से 3 हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है. स्टूडेंट्स ने विरोध करने के साथ ही इस आदेश को वापस नहीं लेने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि ये परीक्षा फीस राजस्थान यूनिवर्सटी के सभी संगठक कॉलेजों के विद्यार्थियों से वसूली जा रही है. विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी गरीब विद्यार्थियों से परीक्षा फीस के नाम पर खुद की जेब भरने जा रहा है. विद्यार्थियों ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमेशा से एडमिशन के साथ ही एग्जाम फीस लेता था, लेकिन इस बार एग्जाम फीस नहीं ली गई और फीस भी उतनी ही रखी गई. वहीं, अब परीक्षा फीस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. विद्यार्थियों ने कहा कि इतनी फीस लेकर यूनिवर्सिटी साफ-साफ फीस में बढ़ोतरी कर रहा है.