ETV Bharat / city

जयपुर: लॉकडाउन के बावजूद बहानेबाजी कर बाहर निकल रहे लोग, पुलिस हुई सख्त - राजस्थान सरकार

जयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसके बावजूद कई लोग बहानेबाजी कर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

jaipur latest news  rajasthan latest news
लॉकडाउन के बावजूद बहानेबाजी करके बाहर निकल रहे लोग
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:36 PM IST

Updated : May 17, 2021, 8:02 PM IST

जयपुर. राजधानी में जगह-जगह पुलिस की नाकेबंदी की गई है. नाकेबंदी पॉइंट पर पुलिस के जवान तैनात हैं. प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है. कई लोग पुलिस की चेकिंग के दौरान बहानेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिसपर नाकेबंदी पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग के साथ वाहन चालकों से पूछताछ भी की जा रही है और वेरीफाई किया जा रहा है.

लॉकडाउन के बावजूद बहानेबाजी करके बाहर निकल रहे लोग

पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल और अनुमत श्रेणी में आने वाले लोगों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है.

पढ़ें: बच्चों में कोरोना हो तो घबराएं नहीं, बच्चे जल्दी ठीक होते हैं: डॉ.एसडी शर्मा

जुर्माना भी लगा रही पुलिस

पुलिस कोरोना गाइडलाइन की पालना करा रही है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माने भी लगाए जा रहे हैं.

जयपुर शहर के सभी मार्गों पर पुलिस का पहरा..

शहर के सभी मार्गों पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है. राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में भी जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है. पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पुलिस सख्ती से पालना करवा रही है, जो लोग लापरवाही करते हैं और बहाने बनाकर निकलते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

नाकेबंदी पर प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. मेडिकल स्टाफ, इमरजेंसी, फैक्ट्री मजदूर जैसी अनुमत लोगों को छूट दी जा रही है. मजदूर और किसानों को भी आने जाने की छूट दी जा रही है. बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं.

जयपुर पुलिस मुस्तैद

कोरोना संकट में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की जा रही है. थाना इलाके में देर रात नाकेबंदी की जा रही है. अलग-अलग शिफ्ट में अलग जाब्ता तैनात किया जाता है.

जयपुर. राजधानी में जगह-जगह पुलिस की नाकेबंदी की गई है. नाकेबंदी पॉइंट पर पुलिस के जवान तैनात हैं. प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है. कई लोग पुलिस की चेकिंग के दौरान बहानेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिसपर नाकेबंदी पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग के साथ वाहन चालकों से पूछताछ भी की जा रही है और वेरीफाई किया जा रहा है.

लॉकडाउन के बावजूद बहानेबाजी करके बाहर निकल रहे लोग

पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल और अनुमत श्रेणी में आने वाले लोगों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है.

पढ़ें: बच्चों में कोरोना हो तो घबराएं नहीं, बच्चे जल्दी ठीक होते हैं: डॉ.एसडी शर्मा

जुर्माना भी लगा रही पुलिस

पुलिस कोरोना गाइडलाइन की पालना करा रही है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माने भी लगाए जा रहे हैं.

जयपुर शहर के सभी मार्गों पर पुलिस का पहरा..

शहर के सभी मार्गों पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है. राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में भी जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है. पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पुलिस सख्ती से पालना करवा रही है, जो लोग लापरवाही करते हैं और बहाने बनाकर निकलते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

नाकेबंदी पर प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. मेडिकल स्टाफ, इमरजेंसी, फैक्ट्री मजदूर जैसी अनुमत लोगों को छूट दी जा रही है. मजदूर और किसानों को भी आने जाने की छूट दी जा रही है. बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं.

जयपुर पुलिस मुस्तैद

कोरोना संकट में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई भी की जा रही है. थाना इलाके में देर रात नाकेबंदी की जा रही है. अलग-अलग शिफ्ट में अलग जाब्ता तैनात किया जाता है.

Last Updated : May 17, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.