जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में किसी बात पर कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. छतों पर चढ़कर दोनों तरफ से लोगों ने पत्थर बरसाए. जिसमें 5-6 लोग घायल हो गए. सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. आरएसी और पुलिस के जवानों को इलाके में तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं पत्थरबाजी से काफी तोड़फोड़ भी हुई है.
ये पढ़ें: कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
पुलिस के मुताबिक नाहरगढ़ थाना इलाके में पठानों के चौक की घटना बताई जा रही है. जहां पर दो परिवारों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने गुस्से में एक दूसरे पर पत्थर बरसाए. जिसमें कई लोगों को चोटें आई है. सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. जिन लोगों ने पत्थर बरसाए उनको भी चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल नाहरगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.