ETV Bharat / city

मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव, पुलिस बल तैनात

जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में नायला हाउस के पास शनिवार देर रात 2 पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और कई लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना मिलने पर मोती डूंगरी थाना पुलिस सहित 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

Stones in Two Sides in Jaipur, Stones in Moti Dungri
मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:34 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में नायला हाउस के पास शनिवार देर रात 2 पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और कई लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना मिलने पर मोती डूंगरी थाना पुलिस सहित 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर इलाके में शांति कायम की. शांति व्यवस्था बिगाड़ने और पथराव कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.

पथराव की सूचना पर स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. मौके पर हालात काबू में कर लिए गए हैं, हालांकि कई वाहन क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हुआ है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें- सभी नेशनल हाईवे पर 15 फरवरी से कैश लाइन होगा बंद, फास्टैग लेन से ही निकल सकेगा वाहन

इसके बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एहतियातन के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है. कहासुनी और पथराव का मूल कारण क्या हैं, इसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

विधायक रफीक खान ने बताया कि इलाके में 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है. फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में नायला हाउस के पास शनिवार देर रात 2 पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और कई लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना मिलने पर मोती डूंगरी थाना पुलिस सहित 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर इलाके में शांति कायम की. शांति व्यवस्था बिगाड़ने और पथराव कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.

पथराव की सूचना पर स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. मौके पर हालात काबू में कर लिए गए हैं, हालांकि कई वाहन क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हुआ है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें- सभी नेशनल हाईवे पर 15 फरवरी से कैश लाइन होगा बंद, फास्टैग लेन से ही निकल सकेगा वाहन

इसके बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एहतियातन के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है. कहासुनी और पथराव का मूल कारण क्या हैं, इसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.

विधायक रफीक खान ने बताया कि इलाके में 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है. फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.