जयपुर. स्टेनोग्राफर भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने आज मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Staff Selection Commission) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग रखी कि 17 चरणों में हुई स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन (Stenographer Recruitment Rajasthan) की प्रक्रिया लागू की जाए.
प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से की मुलाकात
बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि इस संबंध में कमेटी का गठन किया गया है और यह कमेटी ही इस मामले में फैसला लेगी. दरअसल, मंगलवार को स्टेनोग्राफर भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात की और इस भर्ती में पेपर के अलग-अलग स्तर को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू करने की मांग रखी.
परिणाम से पहले नॉर्मलाइजेशन किया जाए
दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि 29 अक्टूबर को हुई पहली पारी की परीक्षा बहुत ही आसान रही है. जबकि पहले दिन तीसरी पारी और दूसरे और तीसरे दिन भी तीन पारियों का पेपर काफी कठिन रहा है. ऐसे में जो परीक्षार्थी 29 अक्टूबर की पहली और दूसरी पारी की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उनका ही सलेक्शन होने की संभावना है, इसलिए बोर्ड की ओर से पहले नॉर्मलाइजेशन किया जाए और उसके बाद परिणाम जारी किया जाए.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर : स्टेनोग्राफर भर्ती-2018 का अतिरिक्त परिणाम होगा जारी...
उपेन यादव ने कि बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation) के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने आज कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उपेन यादव ने बताया कि बोर्ड की भर्तियों का कैलेंडर जल्द जारी होगा और पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी महीने में जारी होगा. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के पदों के वर्गीकरण आते ही इसकी विज्ञप्ति भी जल्द जारी कर दी जाएगी. जेईएन डिग्री भर्ती में EWS का फैसला लेकर परिणाम जारी किया जाएगा.