जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से बीजेपी शासित राज्यों में आज पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है. वहीं राजस्थान में भी प्रदेश के कुल 1000 टीकाकरणों पर आज दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
कोविन पोर्टल के मुताबिक, प्रदेश में आज शाम बजे तक 9,31,271 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि, देश में यह आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच चुका है. राजस्थान में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई.
पढ़ें- PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार
कोविन पोर्टल के मुताबिक, राज्य में शाम 5 बजे तक 9,31,271 लोगों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि, देश में यह आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच चुका है. वहीं, राजस्थान में कुल 5,25,65,579 लोगों को टीका लग चुका है. प्रदेश में अब तक 3,87,84,427 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 1,37,81,152 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है.