जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए देश के 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए भी फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) की घोषणा कर दी है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) भी केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीनेशन (Free Vaccination) को लेकर लगातार डिमांड कर रही थी. पीएम मोदी की घोषणा के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (pratap singh khachariyawas) ने इसे देर से किया हुआ निर्णय बताया.
पढ़ें- Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी
केंद्र सरकार को झुकना पड़ा
खाचरियावास ने कहा कि आज के निर्णय से साफ हो गया है कि हिंदुस्तान की आवाज जीत गई, नौजवान का आक्रोश जीत गया और एक बार फिर लोकतंत्र में यह पता चल गया कि नौजवान की ताकत क्या होती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) को झुकना पड़ा और प्रधानमंत्री का घमंड नीचे आ गया.
प्रताप सिंह खाचरियावास (pratap singh khachariyawas) ने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा प्रधानमंत्री को इसलिए करनी पड़ी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यह कह दिया कि सरकार यह बताएं कि वैक्सीन की तीन रेट क्यों रखी गई और बजट में रखे गए 35,000 का फंड कहां गया. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट जनता की आवाज में आवाज मिलाकर बोलने लगी तो प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार समझ गए कि सुप्रीम कोर्ट फ्री वैक्सीन (Free Corona Vaccine) का फैसला सुनाएगा.
हिंदुस्तान की जनता के आक्रोश की जीत
खाचरियावास ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है और हिंदुस्तान की जनता के आक्रोश की जीत है. 18 से 44 आयुवर्ग के लिए वैक्सीन फ्री की गई है, यह कोई अहसान नहीं है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के समय से अब तक देश में वैक्सीनेशन फ्री ही किया गया है. अब केंद्र ने वैक्सीनेशन फ्री किया है, लेकिन 21 जून से. उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं देर आए दुरुस्त आए.