ETV Bharat / city

पायलट खेमे का एक और वीडियो...बर्खास्त मीणा बोले- हमने ऐसा क्या किया, जो हमें मंत्री पद से हटाया

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के अलावा पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी बर्खास्त कर दिया. इस कार्रवाई के बाद अब बर्खास्त मंत्री रमेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने ऐसा क्या किया, जो हमें मंत्री पद से हटाया गया.

MLA Ramesh Meena statement, MLA Ramesh Meena
विधायक रमेश मीणा का बयान
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच बगावती तेवर अपना चुके सचिन पालयट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त कर दिया. उसके बाद सचिवालय में लगी उनके नाम की नेम प्लेट को भी हटा दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा के दफ्तर से भी नेम प्लेट भी हटा दी गई.

पढ़ें: आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर बैठक, 7.30 बजे कैबिनेट और 8 बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग

प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद से वहीं, खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को भी अपने पदों से बर्खास्त कर दिया गया है. इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के साथ निकाला गया है. बर्खास्तगी के आदेश के साथ ही इन सभी के दफ्तरों से उनकी नेम प्लेट भी हटा दिया गया है.

विधायक रमेश मीणा का बयान

जिसके बाद अब पायलट खेमे के विधायक रमेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बर्खास्तगी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बयान जारी करते हुए विधायक रमेश मीणा ने बताया कि, हमने ऐसा क्या काम किया है, जिसके चलते हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, जो भी नाराजगी हमारी थी. हमने पार्टी के प्लेटफार्म पर रखी.

पढ़ें: राजस्थान के सियासी संग्राम पर ETV Bharat की पैनी नजर... जयपुर, मानेसर और दिल्ली में क्या है हलचल, जानें

सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने सफाई देते कहा कि मैंने ईमानदारी के साथ काम किया, पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री पासवान तक ने मेरा काम सराहा, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कौनसा मैंने पार्टी विरोधी काम किया है, जिसका मुझे ये सिला मिला हैं.

जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच बगावती तेवर अपना चुके सचिन पालयट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त कर दिया. उसके बाद सचिवालय में लगी उनके नाम की नेम प्लेट को भी हटा दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा के दफ्तर से भी नेम प्लेट भी हटा दी गई.

पढ़ें: आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर बैठक, 7.30 बजे कैबिनेट और 8 बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग

प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद से वहीं, खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को भी अपने पदों से बर्खास्त कर दिया गया है. इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के साथ निकाला गया है. बर्खास्तगी के आदेश के साथ ही इन सभी के दफ्तरों से उनकी नेम प्लेट भी हटा दिया गया है.

विधायक रमेश मीणा का बयान

जिसके बाद अब पायलट खेमे के विधायक रमेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बर्खास्तगी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बयान जारी करते हुए विधायक रमेश मीणा ने बताया कि, हमने ऐसा क्या काम किया है, जिसके चलते हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, जो भी नाराजगी हमारी थी. हमने पार्टी के प्लेटफार्म पर रखी.

पढ़ें: राजस्थान के सियासी संग्राम पर ETV Bharat की पैनी नजर... जयपुर, मानेसर और दिल्ली में क्या है हलचल, जानें

सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने सफाई देते कहा कि मैंने ईमानदारी के साथ काम किया, पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री पासवान तक ने मेरा काम सराहा, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कौनसा मैंने पार्टी विरोधी काम किया है, जिसका मुझे ये सिला मिला हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.