जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच बगावती तेवर अपना चुके सचिन पालयट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त कर दिया. उसके बाद सचिवालय में लगी उनके नाम की नेम प्लेट को भी हटा दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा के दफ्तर से भी नेम प्लेट भी हटा दी गई.
पढ़ें: आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर बैठक, 7.30 बजे कैबिनेट और 8 बजे मंत्रिपरिषद की मीटिंग
प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद से वहीं, खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को भी अपने पदों से बर्खास्त कर दिया गया है. इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के साथ निकाला गया है. बर्खास्तगी के आदेश के साथ ही इन सभी के दफ्तरों से उनकी नेम प्लेट भी हटा दिया गया है.
जिसके बाद अब पायलट खेमे के विधायक रमेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो बर्खास्तगी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बयान जारी करते हुए विधायक रमेश मीणा ने बताया कि, हमने ऐसा क्या काम किया है, जिसके चलते हमें मंत्री पद से बर्खास्त किया गया, जो भी नाराजगी हमारी थी. हमने पार्टी के प्लेटफार्म पर रखी.
सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने सफाई देते कहा कि मैंने ईमानदारी के साथ काम किया, पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री पासवान तक ने मेरा काम सराहा, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कौनसा मैंने पार्टी विरोधी काम किया है, जिसका मुझे ये सिला मिला हैं.