जयपुर. कृषि विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय कृषि विद्यार्थी प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का आयोजन होगा. परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा. राजस्थान में कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी एएसपी राजस्थान स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय कृषि विद्यार्थी प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 17 जनवरी को रावत कॉलेज जयपुर में परीक्षा आयोजित होगी.
परीक्षा के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. एएसपी राजस्थान स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरएस चौधरी ने बताया कि पहले पुरस्कार के रुप में 111000, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 51000 और तृतीय पुरस्कार के रूप में 21000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. परीक्षा के विजेताओं को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया 7 फरवरी को जयपुर में सम्मानित करेंगे.
पढ़ें: 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं बोर्ड कब करवाने की सोच रहा है, RBSE चेयरमैन डीपी जारोली ने बताया
परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, कृषि और हिंदी से जुड़े हुए प्रश्न आएंगे. तीनों ही विषयों में 100 प्रश्न होंगे, जो 300 नंबर के होंगे. इस परीक्षा में 12वीं से लेकर एमएससी तक वे विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, जिनके पास कृषि विज्ञान विषय होगा. इस परीक्षा में 18 से 40 वर्ष तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय कृषि विद्यार्थी प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. जिसमें प्रदेशभर के सैकड़ों विद्यार्थी भाग लेते हैं. कृषि मंत्री की ओर से ही विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है.
ऐसे करें आवेदन
डॉ. आरएस चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी को अपनी आईडी और फोटो व्हाट्सएप नंबर 9680532353 पर भेजनी होगी. इसके अलावा विद्यार्थी को प्ले स्टोर से 'एएसपी राजस्थान' ऐप डाउनलोड करना होगा, जिस पर वह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. उसे परीक्षा के कोड के रूप में '17 JAN' भरना होगा.