ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित मृतक की आंख और किडनी निकालने के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस - rajasthan news

राज्य मानव अधिकार आयोग ने उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के साकरोदा गांव में कोरोना संक्रमित मृतक आंख और किडनी निकालने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में गृह सचिव और उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि मृतक की देह का परीक्षण करवाने के बाद ही दाह संस्कार किया जाए और इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट 14 मई तक आयोग में सौंपे.

State Human Rights Commission, eye and kidney removal case, राजस्थान न्यूज़
राज्य मानव अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:58 AM IST

जयपुर. राज्य मानव अधिकार आयोग ने उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के साकरोदा गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद एक निजी अस्पताल द्वारा मृतक की आंख और किडनी निकाल कर शव परिजनों को सौंपने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने मीडिया में प्रसारित खबरों के आधार पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में गृह सचिव और उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि मृतक की देह का परीक्षण करवाने के बाद ही दाह संस्कार किया जाए और इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट 14 मई तक आयोग में सौंपे.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर प्रस्ताव का राज्य मंत्रिपरिषद ने किया अनुमोदन

आयोग के अध्यक्ष जीके व्यास ने मीडिया में प्रसारित एक ख़बर के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किए हैं. आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस मामले में परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप का भी जिक्र किया है, जिसमें लिखा गया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने घोर अपराध किया है और राजसमंद के अनंता अस्पताल का ये कृत्य अमानवीय है.

पढ़ें: दिल्ली की तर्ज पर ऑटो रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये की मदद दें सरकार: आम आदमी पार्टी

आयोग की ओर से जारी बयान में ये भी लिखा गया है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसकी किडनी और आंखें निकालना घोर अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए आयोग की खंडपीठ के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और आयोग सदस्य महेश गोयल ने प्रसारित खबर पर स्वतः ही संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किया है.

जयपुर. राज्य मानव अधिकार आयोग ने उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के साकरोदा गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद एक निजी अस्पताल द्वारा मृतक की आंख और किडनी निकाल कर शव परिजनों को सौंपने के मामले में संज्ञान लिया है. आयोग ने मीडिया में प्रसारित खबरों के आधार पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में गृह सचिव और उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि मृतक की देह का परीक्षण करवाने के बाद ही दाह संस्कार किया जाए और इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट 14 मई तक आयोग में सौंपे.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर प्रस्ताव का राज्य मंत्रिपरिषद ने किया अनुमोदन

आयोग के अध्यक्ष जीके व्यास ने मीडिया में प्रसारित एक ख़बर के आधार पर मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किए हैं. आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस मामले में परिजनों की ओर से लगाए गए आरोप का भी जिक्र किया है, जिसमें लिखा गया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने घोर अपराध किया है और राजसमंद के अनंता अस्पताल का ये कृत्य अमानवीय है.

पढ़ें: दिल्ली की तर्ज पर ऑटो रिक्शा चालकों को 5-5 हजार रुपये की मदद दें सरकार: आम आदमी पार्टी

आयोग की ओर से जारी बयान में ये भी लिखा गया है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसकी किडनी और आंखें निकालना घोर अपराध की श्रेणी में आता है. इसलिए आयोग की खंडपीठ के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास और आयोग सदस्य महेश गोयल ने प्रसारित खबर पर स्वतः ही संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.