जयपुर. कोरोना की रोकथाम और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के प्रदेश सरकार 2 अक्टूबर से जन आंदोलन शुरू करने जा रही है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए.
बैठक में अभियान के दौरान प्रदेश में एक करोड़ मास्क का वितरण करने का निर्णय लिया गया है. जन प्रतिनिधि घर-घर जाकर मास्क वितरण करेंगे. इसके लिए तीन और चार अक्टूबर को सभी मंत्री और विधायक अपने जिलों और विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. साथ ही घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना जागरूकता अभियान को अब आंदोलन का रूप देने पर जोर दिया है.
सख्ती से कराया जाएगा कोरोना गाइडलाइन का पालन..
प्रदेश में अब कोरोना जागरूकता अभियान के जरिए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. कोरोना जागरूकता अभियान में कार्मिकों, स्वयंसेवी संगठनों के लोगों और वॉलियंटर्स को इस काम में लगाया जाएगा. जो गली-गली जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे. इस दौरान मास्क, सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी पर विशेष फोकस रहेगा.
ये भी पढ़ेंः अब लोकार्पण-शिलान्यास पर सियासत, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की ऐसी परिस्थिति ही नहीं की वो कुछ करें
कृषि कानूनों पर भी हुई चर्चा..
इसके अलावा बैठक में नए कृषि कानूनों को लेकर भी चर्चा हुई. कई ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि, कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के इन कृषि कानूनों को कांग्रेस शासित राज्यों में लागू नहीं करना चाहती है. कांग्रेस शासित राज्यों में नए कृषि कानून लाने पर भी मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा हुई. हालांकि, इसके लिए विधिक राय भी ली जा रही है. कहा जा रहा है कि कृषि कानून राज्य सूची के विषय हैं. ऐसे में कृषि को लेकर राज्य अपने स्तर पर अलग कानून बना सकते हैं.