ETV Bharat / city

सहूलियत: विक्रय स्वीकृति, रहन अनापत्ति प्रमाणपत्र के मौका निरीक्षण पर रोक, मुआयना करने पर अफसरों पर होगी कार्रवाई - no objection certificate

राज्य सरकार ने लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते समय अधिकारियों के मौका निरीक्षण पर रोक लगा दी गई है. अमूमन मौका निरीक्षण के नाम पर अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान करते थे. इस आदेश के बाद मौका मुआयना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Jaipur Urban Development Authority,Lease deed
राज्य सराकर ने लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करते समय मौका निरीक्षण पर लगाई रोक.
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 7:41 PM IST

जयपुर. आमजन को सहूलियत देने के लिए राज्य सरकार नियमों में सरलीकरण कर रही है. इसके तहत यूडीएच विभाग ने तीन प्रक्रियाओं में अधिकारियों के मौका मुआयना करने पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए भूखंड पर निर्माण के लिए लोन लेने, लॉटरी में निकले भूखंड को तय समय पर बेचने और पट्टा मिलने के बाद रजिस्ट्री लेने की प्रक्रिया से अधिकारियों को मौका मुआयना करने से दूर किया गया है.

इसे लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की स्वीकृति के बाद प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने आदेश जारी कर दिए हैं. अब नगरीय विकास प्राधिकरण और नगर सुधार न्यास के अधिकारी मौका निरीक्षण नहीं करेंगे. अमूमन मौका निरीक्षण के नाम पर अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान करते थे. इस फैसले के लागू होने के साथ राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अधिकारियों को आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामलों में मौका निरीक्षण नहीं किया जाए. केवल दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन पत्र प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर कार्य निष्पादन कर लिया जाए.

पढ़ें- जयपुर : JDA जोन 19 में मास्टर प्लान से सेक्टर रोड एलाइनमेंट बदलने का विरोध

इससे पहले नाम हस्तांतरण के लिए भूमि और भवन का मौका निरीक्षण करने पर भी रोक लगाई गई थी. इस रोक के बावजूद जो अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. इस प्रक्रिया को सरल करने से विकास प्राधिकरण और नगरीय निकायों के राजस्व बढ़ने की भी उम्मीद है.

जयपुर. आमजन को सहूलियत देने के लिए राज्य सरकार नियमों में सरलीकरण कर रही है. इसके तहत यूडीएच विभाग ने तीन प्रक्रियाओं में अधिकारियों के मौका मुआयना करने पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए भूखंड पर निर्माण के लिए लोन लेने, लॉटरी में निकले भूखंड को तय समय पर बेचने और पट्टा मिलने के बाद रजिस्ट्री लेने की प्रक्रिया से अधिकारियों को मौका मुआयना करने से दूर किया गया है.

इसे लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की स्वीकृति के बाद प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने आदेश जारी कर दिए हैं. अब नगरीय विकास प्राधिकरण और नगर सुधार न्यास के अधिकारी मौका निरीक्षण नहीं करेंगे. अमूमन मौका निरीक्षण के नाम पर अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान करते थे. इस फैसले के लागू होने के साथ राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अधिकारियों को आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लीजडीड निष्पादन, विक्रय स्वीकृति और रहन अनापत्ति प्रमाण पत्र के मामलों में मौका निरीक्षण नहीं किया जाए. केवल दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन पत्र प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर कार्य निष्पादन कर लिया जाए.

पढ़ें- जयपुर : JDA जोन 19 में मास्टर प्लान से सेक्टर रोड एलाइनमेंट बदलने का विरोध

इससे पहले नाम हस्तांतरण के लिए भूमि और भवन का मौका निरीक्षण करने पर भी रोक लगाई गई थी. इस रोक के बावजूद जो अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. इस प्रक्रिया को सरल करने से विकास प्राधिकरण और नगरीय निकायों के राजस्व बढ़ने की भी उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.