जयपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनके द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किए गए, अब तक के प्रयासों की प्रशंसा की है. साथ ही विश्वास दिलाया है कि इस राष्ट्रीय आपदा का सामना करने के लिए प्रदेश का राज्य कर्मचारी भी तन, मन और धन से उनके साथ है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्य कर्मचारियों का मार्च महीने का एक दिन का मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने की पेशकश की है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने भी राठौड़ के इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इस महामारी देखते हुये महासंघ ऐकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर राज्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करवाने का निर्णय किया है. महासंघ एकीकृत का महत्वपूर्ण घटक होने के नाते राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने इस निर्णय मे पूर्णतया सहमत है और संघ के सभी सदस्यों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करवाने की सहमति देता है. आपको बता दें कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) से जुड़े हुए 55 से 60 विभाग के लाखों कर्मचारी शामिल है.