जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम समय पर पूरा नहीं होने से इस बार ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के चुनाव एक साथ नहीं हो कर अलग-अलग होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. बता दें कि प्रदेश में 3 चरण में मतदान होगा. वहीं, चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब चुनाव क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 9171 ग्राम पंचायतों और 90 हजार 400 वार्ड पंचों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 3 चरणों में सरपंच और पंच की चुनाव कराई जाएंगी, जिसमें पहले चरण में 17 जनवरी, दूसरे चरण में 22 जनवरी और तीसरे चरण में 29 जनवरी को मतदान होंगे.
पहले चरण के लिए 17 जनवरी को होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी.एस.मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 3 हजार 691 ग्राम पंचायत और 36 हजार 47 वार्ड पंचों के चुनाव होंगे, इसके लिए 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और 9 जनवरी को नाम वापसी होगी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मतदान दल मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे और 17 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी. वहीं, मतदान प्रक्रिया के ठीक बाद मतगणना शुरू होगी. सरपंच और वार्ड पंच के नाम का ऐलान उसी दिन यानी 17 जनवरी को हो जाएगा. 18 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.
दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को होगा मतदान
मेहरा ने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय चरण में 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. 13 जनवरी को नामांकन दाखिल की जा सकेंगे. 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 21 जनवरी को मतदान दल मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. 22 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतगणना होगी और इसी दिन यानी 22 जनवरी को ही मतदान के ठीक बाद सरपंच और पंच के लिए मतगणना भी होगी. 23 जनवरी को उपसरपंच का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 3 हजार 237 ग्राम पंचायत है और 31 हजार 776 वार्ड पंचों के लिए मतदान होगा.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव की बिसात, जमीन तलाश रहे दावेदार
तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को होगा मतदान
इसी प्रकार तीसरे चरण के लिए 18 जनवरी को अधीसूचना जारी होगी. 20 जनवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 21 जनवरी को नाम वापस लिए जा सकेंगे. 28 जनवरी को मतदान दल मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. 29 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, 29 जनवरी को ही सरपंच और पंच के लिए मतगणना शुरू हो जाएगी. 30 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे. बता दें कि तीसरे चरण में 2 हजार 246 ग्राम पंचायतें और 22 हजार 977 वार्ड पंचों के होंगे.