जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच रविवार को मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उसके रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा हुई.
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्रा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के एक्टिव केसों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की. राज्यपाल ने कहा कि, 1 जुलाई से आज तक कोरोना वायरस एक महामारी के प्रदेश में केस 3 गुना हो गए हैं. राज्यपाल ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कैसे इस पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे.
उन्होंने कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी प्रदेश में नियंत्रण करने के लिए नई रणनीति बनाने पर विचार करना चाहिए. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जयसवाल भी मौजूद रहे.
ये पढ़ें:हम संघर्ष करेंगे, देश में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी: मंत्री रघु शर्मा
हालांकि कांग्रेस की ओर से देश के सभी प्रदेशों के राजभवन के सामने सोमवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. अब राजस्थान में राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन नहीं होने का एलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कर दिया है. जबकि अन्य राज्यों में राज भवन के सामने विरोध प्रदर्शन होगा.