जयपुर. लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में पारित हुए नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं में भी उत्साह का माहौल है. राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के बाद प्रदेश नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को बधाइयां प्रेषित की है. वहीं किसी ने ट्विटर के जरिए तो किसी ने आतिशबाजी कर यह बधाइयां दी.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के अनुसार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ना सह कर भारत की शरण में आए ऐसे अनेकों परिवारों को केंद्र सरकार ने राहत देने का काम किया है. जिसका कई सालों से इंतजार था तो वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस बिल के पारित होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब राजस्थान में शरणार्थी के रूप में रह रहे करीब 2000 हिंदु पाक विस्थापितों को देश की नागरिकता मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में 'CAB' पास होते ही जैसलमेर के हिन्दू विस्थापितों की बस्ती में जश्न का माहौल
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार और अमित शाह को शुभकामनाएं दी है. राजे ने लिखा कि वह शुभ घड़ी आ ही गई, जिसका पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना झेल कर भारत आए शरणार्थियों को इंतजार था. साथ ही यह भी लिखा कि सबको अपनाकर गले लगाना ही भारतीय संस्कृति की महानता है.