जयपुर. राजधानी में जयपुर नगर निगम की ओर से 30 फायर ब्रिगेड वाहनों को शहर भर में सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव का जिम्मा सौंपा है. लगभग हर एक विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जोन कर्मचारियों के साथ मुख्य मार्ग पर छिड़काव किया. इससे पहले निगम प्रशासन की ओर से छोटे स्प्रे मशीन के जरिए सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव किया गया था.
वहीं विधायकों ने भी अपने स्तर पर नगर निगम को छोटी स्प्रे मशीन उपलब्ध कराई है. जिससे शहर के हर एक कॉलोनी और छोटी गलियों में भी स्प्रे किया जा सके. इस कड़ी में रविवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. इससे क्षेत्रीय लोग काफी संतुष्ट नजर आए.
पढ़ेंः कोरोना की रोकथाम को लेकर विराटनगर में समीक्षा बैठक, विधायक इंद्राज गुर्जर ने की अध्यक्षता
लोगों की माने तो निगम प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अच्छा कार्य कर रहा है. वहीं हवामहल जोन सफाई इंस्पेक्टर जीतू ने बताया कि पहले सार्वजनिक स्थानों और मुख्य मार्गों में छिड़काव किया गया. निगम अधिकारियों के निर्देश पर अब जोन के हर एक वार्ड में मौजूद गलियों और कॉलोनियों में भी छिड़काव किया जा रहा है.
चूंकि इस छिड़काव का असर 48 घंटे तक रहेगा. ऐसे में संक्रमण काल के दौरान निगम को इसमें नियमित रखनी होगी, ताकि शहर के अन्य इलाके प्रभावित ना हो. साथ ही लोगों से सहयोग की भी अपेक्षा है.