ETV Bharat / city

Special: राजस्थान विश्वविद्यालय में कई नए प्रोजेक्ट शुरू, अब बाहर के विद्यार्थी भी कर सकेंगे रिसर्च

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा. बताया जा रहा है कि यहां जल्द ही साइंस एंड इंस्ट्रूमेंट सेंटर में बाहर के विद्यार्थी भी रिसर्च कर सकेंगे. साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप और करियर हब से एंटरप्रेन्योर को भी बढ़ावा मिलेगा.

Jaipur News,  Science and Instrument Center
राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू नए प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 5:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की एक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय है. ये विश्वविद्यालय लाखों बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रही है. विश्वविद्यालय में कई तरह के नवाचार और कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.

राजस्थान यूविश्वविद्यालय में वर्तमान में 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है. नवाचारों की बात की जाए तो यहां काफी साल से यूनिवर्सिटी साइंस एंड इंस्ट्रूमेंट सेंटर चल रहा है. साइंस के विद्यार्थियों के प्रयोग के लिए करोड़ों के इंस्ट्रूमेंट हैं. हजारों विद्यार्थी इस सेंटर के इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग कर अपना भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन इसमें नया नवाचार करने जा रहा है. अब ना केवल राजस्थान विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे राज्य के कोई भी स्टूडेंट इस सेंटर का लाभ ले सकेंगे. अब स्टेट के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान के विद्यार्थी यहां आकर अपना रिसर्च कर सकते हैं. कुलपति डॉ. राजीव जैन ने बताया कि ये सेंटर रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगा. इसके लिए भारतीय संस्थानों से बातचीत की जा रही है, जिससे वो भी इंस्ट्रूमेंट का उपयोग कर सकें.

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू नए प्रोजेक्ट

पढ़ें: Special: जयपुर में कोरोना काल के समय 4 बाल श्रमिकों ने तोड़ा दम, नहीं ली किसी ने सुध

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजीव जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय को 15 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है, जिससे एंटरप्रेन्योरशिप एंड कॅरियर हब की शुरुआत की जाएगी. इसमें से साढ़े सात करोड़ रुपये की ग्रांट विश्वविद्यालय को मिल चुकी है. इसके लिए रिक्रूटमेंट भी हो गए हैं. राजीव जैन ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप आज की जरूरत है. हर कोई रोजगार लेने के लिए दूसरों के पास जाता है, एंटरप्रेन्योरशिप में लोग उनके पास रोजगार लेने आएंगे. लोगों को अपना रोजगार शुरू कराने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब एक महत्वपूर्ण सेंटर साबित होगा. विद्यार्थियों को भी इसमें बुलाने का काम चल रहा है.

लोगों को इस सेंटर से जोड़ने के लिए अगले महीने से क्विज प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता शुरू की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेंटर से जुड़ सकें. उसके बाद एंटरप्रेन्योरशिप के लिए उनसे प्रोजेक्ट लिए जाएंगे. नवाचार के रूप में इस सेंटर के लिए विश्वविद्यालय तेजी से काम कर रहे हैं. सरकार के पैसे का पूरी तरह से उपयोग कर इस सेंटर को आगे तक लेकर जाएंगे. करियर हब के जरिए भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान को भी पूरा किया जाएगा.

राजीव जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय का एचआरडी सेंटर पूरे देश में दूसरे स्थान पर आता है. यहां टीचर अपने ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स करते आ रहे हैं. इस सेंटर का दूसरे स्थान पर आना ये साबित करता है कि ये सेंटर कितनी अच्छी तरह से देश में काम कर रहा है. जल्द ही इस एचआरडी सेंटर को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा. इस सेंटर को नई तकनीक और नई सुविधाओं के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें: Special: अब भारत में भी खूब हो रहा कीवी फल का उत्पादन, श्रीगंगानगर में 50 फीसदी से ज्यादा घटे दाम

राजस्थान विश्वविद्यालय के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए यहां की केंद्रीय पुस्तकालय एक बड़ा रोल अदा करता रहा है. वहां से पढ़ाई करके विद्यार्थी उच्च पदों पर पहुंचे हैं. केंद्रीय पुस्तकालय छोटा होने के कारण अब इसके लिए नया भवन तैयार किया जा रहा है. नए भवन में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता भी बढ़ाई गई है. कोविड-19 की वजह से उसका काम पूरा नहीं हो पाया है. उसमें नए तरीके का फर्नीचर लगना बाकी है. उसके बाद विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय बनकर तैयार हो जाएगा. ये लाइब्रेरी देश की बेस्ट लाइब्रेरी होगी.

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन संविधान पार्क पर भी तेजी से काम कर रहा है और इसके लिए विश्वविद्यालय में जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी विद्यालयों में संविधान पार्क बनाया जा रहा है. इनमें से राजस्थान विश्वविद्यालय भी एक है. विद्यार्थियों को संविधान की जानकारी देने और मूल अधिकारों से अवगत कराने के लिए इस पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है.

एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब की खास बातें
-15 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर, मिले 7.50 करोड़ रुपये
-कॉन्ट्रैक्ट बेस पर ली जाएगी फैकल्टी
-भवन का हुआ अलॉटमेंट, रिनोवेशन का काम जारी
-काम आने वाले उपकरण भी मंगवाए
-किसी भी आइडिया को मार्केट तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया संबंधित व्यक्ति को बताई जाएगी
-बताएंगे रिसर्च से लेकर फंडिंग तक की पूरी प्रक्रिया

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की एक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय है. ये विश्वविद्यालय लाखों बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रही है. विश्वविद्यालय में कई तरह के नवाचार और कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिससे आने वाले समय में विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.

राजस्थान यूविश्वविद्यालय में वर्तमान में 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, जिनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है. नवाचारों की बात की जाए तो यहां काफी साल से यूनिवर्सिटी साइंस एंड इंस्ट्रूमेंट सेंटर चल रहा है. साइंस के विद्यार्थियों के प्रयोग के लिए करोड़ों के इंस्ट्रूमेंट हैं. हजारों विद्यार्थी इस सेंटर के इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग कर अपना भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन इसमें नया नवाचार करने जा रहा है. अब ना केवल राजस्थान विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे राज्य के कोई भी स्टूडेंट इस सेंटर का लाभ ले सकेंगे. अब स्टेट के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान के विद्यार्थी यहां आकर अपना रिसर्च कर सकते हैं. कुलपति डॉ. राजीव जैन ने बताया कि ये सेंटर रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनेगा. इसके लिए भारतीय संस्थानों से बातचीत की जा रही है, जिससे वो भी इंस्ट्रूमेंट का उपयोग कर सकें.

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू नए प्रोजेक्ट

पढ़ें: Special: जयपुर में कोरोना काल के समय 4 बाल श्रमिकों ने तोड़ा दम, नहीं ली किसी ने सुध

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजीव जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय को 15 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है, जिससे एंटरप्रेन्योरशिप एंड कॅरियर हब की शुरुआत की जाएगी. इसमें से साढ़े सात करोड़ रुपये की ग्रांट विश्वविद्यालय को मिल चुकी है. इसके लिए रिक्रूटमेंट भी हो गए हैं. राजीव जैन ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप आज की जरूरत है. हर कोई रोजगार लेने के लिए दूसरों के पास जाता है, एंटरप्रेन्योरशिप में लोग उनके पास रोजगार लेने आएंगे. लोगों को अपना रोजगार शुरू कराने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब एक महत्वपूर्ण सेंटर साबित होगा. विद्यार्थियों को भी इसमें बुलाने का काम चल रहा है.

लोगों को इस सेंटर से जोड़ने के लिए अगले महीने से क्विज प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता शुरू की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सेंटर से जुड़ सकें. उसके बाद एंटरप्रेन्योरशिप के लिए उनसे प्रोजेक्ट लिए जाएंगे. नवाचार के रूप में इस सेंटर के लिए विश्वविद्यालय तेजी से काम कर रहे हैं. सरकार के पैसे का पूरी तरह से उपयोग कर इस सेंटर को आगे तक लेकर जाएंगे. करियर हब के जरिए भारत सरकार के आत्मनिर्भर अभियान को भी पूरा किया जाएगा.

राजीव जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय का एचआरडी सेंटर पूरे देश में दूसरे स्थान पर आता है. यहां टीचर अपने ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर कोर्स करते आ रहे हैं. इस सेंटर का दूसरे स्थान पर आना ये साबित करता है कि ये सेंटर कितनी अच्छी तरह से देश में काम कर रहा है. जल्द ही इस एचआरडी सेंटर को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा. इस सेंटर को नई तकनीक और नई सुविधाओं के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें: Special: अब भारत में भी खूब हो रहा कीवी फल का उत्पादन, श्रीगंगानगर में 50 फीसदी से ज्यादा घटे दाम

राजस्थान विश्वविद्यालय के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए यहां की केंद्रीय पुस्तकालय एक बड़ा रोल अदा करता रहा है. वहां से पढ़ाई करके विद्यार्थी उच्च पदों पर पहुंचे हैं. केंद्रीय पुस्तकालय छोटा होने के कारण अब इसके लिए नया भवन तैयार किया जा रहा है. नए भवन में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता भी बढ़ाई गई है. कोविड-19 की वजह से उसका काम पूरा नहीं हो पाया है. उसमें नए तरीके का फर्नीचर लगना बाकी है. उसके बाद विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय बनकर तैयार हो जाएगा. ये लाइब्रेरी देश की बेस्ट लाइब्रेरी होगी.

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन संविधान पार्क पर भी तेजी से काम कर रहा है और इसके लिए विश्वविद्यालय में जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी विद्यालयों में संविधान पार्क बनाया जा रहा है. इनमें से राजस्थान विश्वविद्यालय भी एक है. विद्यार्थियों को संविधान की जानकारी देने और मूल अधिकारों से अवगत कराने के लिए इस पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है.

एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर हब की खास बातें
-15 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर, मिले 7.50 करोड़ रुपये
-कॉन्ट्रैक्ट बेस पर ली जाएगी फैकल्टी
-भवन का हुआ अलॉटमेंट, रिनोवेशन का काम जारी
-काम आने वाले उपकरण भी मंगवाए
-किसी भी आइडिया को मार्केट तक ले जाने की पूरी प्रक्रिया संबंधित व्यक्ति को बताई जाएगी
-बताएंगे रिसर्च से लेकर फंडिंग तक की पूरी प्रक्रिया

Last Updated : Dec 22, 2020, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.