जयपुर. हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया गया है. गंभीर परिस्थियों में डॉक्टर लोगों की जान बचाकर उनके भगवान बन जाते हैं. डॉक्टर ना सिर्फ लोगों का इलाज करते हैं, बल्कि उनकी जान बचाने के लिए समर्पित होकर उनकी सेवा करते हैं. कोरोना काल में जहां हर आम से लेकर खास इंसान घरों में कैद है, कोरोना से बचाव का प्रयास कर रहा है, लेकिन धरती पर वहीं डॉक्टर खुद कोरोना के खतरे को झेलते हुए भी दूसरों की जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.
डॉक्टरों की लगन की वजह से ही आज धरती का मानव सुरक्षित है. इसलिए समाज में आज इनका दर्जा सबसे ऊपर है. आज हम आप को जयपुर की एक ऐसी फैमिली से मिलाने जा रहे हैं. जिसमें एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 30 से अधिक डॉक्टर हैं.
'मामा को देखकर मिली प्रेरणा'
इस परिवार की पहली महिला चिकित्सक डॉ. नसरीन भारती राजधानी जयपुर के कांवटिया सरकारी अस्पताल की उप अधीक्षक और सर्जरी की प्रमुख विशेषज्ञ हैं. डॉ. नसरीन भारती बताती हैं कि 60 के दशक में उन्होंने अपने बचपन में मामा डॉक्टर शैयद अंसार हुसैन को जनता की सेवा करते देखा था.
डॉ. नसरीन बताती हैं कि वो देखती थी कि किस तरह से लोग हुसैन साहब के पास बड़ी उम्मीद के साथ इलाज कराने दूर दराज से आते हैं और लोग उनकी बड़ी इज्जत किया करते थे. तब से उन्होंने ठान लिया था कि वो भी डॉक्टर बनेंगी. जब उन्होंने डॉक्टरी की उपाधि प्राप्त की तब वह परिवार में ही नहीं बल्कि अपने समाज में वह पहली महिला थी जो डॉक्टर बनीं. इतना ही नही नसरीन भारती ने प्रदेश के सेवारत चिकित्सक संघ की संस्थापक सदस्य और महासचिव जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का पद भी संभाला.
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में पार्षद चुनाव का इस तरह हो रहा प्रचार, बिना घोषणा के कुछ बन बैठे भाजपा प्रत्याशी
डॉ. नसरीन भारती के बाद तो मानों परिवार में डॉक्टर बनने की होड़ सी मच गई. नसरीन भारती ने अपने मामा के पद चिन्हों पर आगे बढ़ी तो उनके पीछे-पीछे उनकी छोटी बहन शाहीना परवेज भी डॉक्टर बनीं. नसरीन भारती और उनकी बहन शाहीन परवेज की शादी भी डॉक्टर से ही हुई हैं.
'बालपन ने देश की सेवा करने की थी इच्छा'
डॉ. शाहीना बताती है कि बचपन से मानव सेवा का भाव मन में था. इसलिए ईश्वर ने उनकी मुराद को पूरा की और आज वो खुद तो डॉक्टर बन चुकी हैं. साथ ही उनके पति और बच्चे भी डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. वर्तमान में डॉ. शाहीना परवेज दंत महाविद्यालय में प्रोफेसर एंड हेड ऑफ डिपार्टमेंट के दायित्व को संभाल रही हैं.
वहीं डॉक्टर इकबाल भारती (नसरीन भारती के पति) स्वास्थ्य भवन में एडिशनल डायरेक्टर ब्लाइंडनेस कंट्रोल पद संभाला रहे हैं. इकबाल बताते हैं वर्तमान में भी मुस्लिम समाज में शिक्षा बहुत अभाव हैं. लेकिन अभी भी समाज के लोगों को ओर जागरूक होने की जरूरत है.
'परिवार की चौथी पीढ़ी भी है डॉक्टर'
स्वर्गीय अल्ताफ हुसैन साहब की फैमली में इस वक्त चौथी पीढ़ी है. जो डॉक्टर के दायित्व निर्वहन कर रही है. डॉ. शीरीन मिर्जा और आदिल भारती बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें डॉक्टर परिवार में जन्म लेने से उन्हें मानव सेवा का माहौल मिला. परिवार से डॉक्टर के प्रोफेशन के जरिये समाज सेवा के संस्कार मिले तो और कोई विकल्प नहीं दिमाग में नहीं आया. जिस तरह से सैनिक बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कर रहे हैं. उसी तरह से डॉक्टर देश के अंदर रह कर देश को कोरोना जैसी महामारी से बचा रहे हैं.
इस परिवार के डॉक्टर जयपुर में नहीं बल्कि प्रदेश के हर शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली एम्स डॉ. इफ्तेखार खान और बॉम्बे टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ. शाहिल शेख गेस्ट्रोलॉजिस्ट और उनकी पत्नी डॉ. आसना शेख फिजिशियन के रूप में कार्य कर रही हैं.
'ये दे रहे सेवाएं'
इस परिवार की सदस्य डॉ. अंजुम सैयद एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एनिसपीथिया डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रही हैं. इसी परिवार में डॉ. दशाद और सिराज अहमद चाइल्ड एक्सपर्ट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. इसी तरह से डॉ. लका सुल्तान महिला रोग विशेषज्ञ हैं. वहीं डॉक्टर मुस्ताक अहमद और डॉ. जफर रेडियोलॉजी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सेना के मामलों में राजनीतिक रंग देने में लगी रहती हैः राज्यवर्धन सिंह राठौड़
परिवार के अन्य सदस्य डॉ. बी खान ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं. इसी परिवार में तीसरी पीढ़ी डॉ. नफीज अहमद वेटनरी डॉक्टर हैं. डॉ. अंसार जनरल सर्जन और डॉ. अली मोहमद फिजिशियन हैं.
चौथी पीढ़ी में डॉ. अर्शिया भारती, डॉ. शेवान मिर्जा, डॉ. सुमेरा सलीम, डॉ. हीना अगवान, डॉ. जुनैद, डॉ. फना, डॉ. ओवेद, डॉ फैजल, डॉ. आरिश हुसैन, डॉ. निदा नफीस, डॉ. अमन सिराज और डॉ. शहर सैयद इन सब ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है और पीजी की तैयारी कर रहे हैं.
'परिवार में 2 फीसदी इंजीनियर भी'
ऐसा नहीं है कि इस परिवार के सभी सदस्य ही डॉक्टर हैं. कुछ ने इंजीनियरिंग सेक्टर में भी करियर बनाया है. लेकिन औसतन 98 फीसदी सदस्य डॉक्टर हैं. जो मानव सेवा को धर्म मानकर कार्य कर रहे हैं. यह पूरा परिवार कोरोना महामारी के समय में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.