जयपुर. रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-जयपुर -बांद्रा टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
ज्यादा यात्री भार होने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. स्पेशल रेल सेवाओं में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.
1. गाड़ी संख्या 09035/ 09036 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल रेलसेवा 24 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 15:35 बजे रवाना होकर, अगले दिन दोपहर 13:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09036 जयपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 25 फरवरी को जयपुर से 16:10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या 09037/ 09038 बांद्रा टर्मिनस -जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल रेलसेवा 28 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 13:05 बजे रवाना होकर, अगले दिन सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09038 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 29 फरवरी को जयपुर से 13:10 बजे रवाना होकर, अगले दिन सुबह 10:35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
पढ़ेंः बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने वाला प्रेमी युगल गिरफ्तार
3. गाड़ी संख्या 09081/ 09082 बांद्रा टर्मिनस -बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 09081 बांद्रा टर्मिनस -बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 23 फरवरी को बांद्रा टर्मिनस से 15:25 बजे रवाना होकर, अगले दिन शाम 16:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09082 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 24 फरवरी को बीकानेर से 21:50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 22:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.