ETV Bharat / city

सोनिया गांधी की भेजी चादर लेकर ख्वाजा के दर पर पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट - sonia gandhi presented chadar

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश की गई. यह चादर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट लेकर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यज, ajmer news, rajasthan news, ajmer dargah, अजमेर दरगाह, सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादरपेश की
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 12:55 PM IST

अजमेर. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश की गई. बता दें कि सोनिया गांधी की ओर से चादर और अकीदत के फूल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर पेश की. इस अवसर पर सोनिया गांधी के संदेश को भी पढ़ कर सुनाया गया.

सोनिया गांधी ने अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादरपेश की

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा, "अजमेर दरगाह शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स के मौके पर पूरी दुनिया से जियारत के लिए आने वाले जायरीन को मैं तहे दिल से मुबारकबाद देती हूं. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का मुबारक बेगम प्रेम सेवा और मानवता का रहा है. ख्वाजा साहब की दरगाह में बिना जाति भेदभाव के सभी इस्तकबाल करते हैं. यह दरगाह हमारे देश की संगम का प्रतीक है, जो सभी की दुआओं के जरिए देश में अमन शांति खुशहाली का पैगाम देती है. सूफी संत हमेशा सभी की कठिनाइयों को मिटाते रहे है. ऐसे में वह देश में अमन शांति और अराजकता का जो माहौल बना है उसे खत्म करने की इबादत करती हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में ख्वाजा साहब देश में अमन शांति चैन का माहौल कायम करें. लोगों में भाईचारे से रहने की भावना पैदा करें."

यह भी पढ़ेंः शिक्षा का मंदिर शर्मसार: शराब पीकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मास्टर साहब, कहा- जितनी पीनी थी, उतनी ही पी

आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हर साल उर्स के दौरान ख्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाने के लिए भेजती हैं. आज यह चादर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे लेकर पहुंचे. इस दौरान बोर्ड के चेयरमैन कानू खान बुधवाली, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

अजमेर. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश की गई. बता दें कि सोनिया गांधी की ओर से चादर और अकीदत के फूल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ख्वाजा साहब की मजार शरीफ पर पेश की. इस अवसर पर सोनिया गांधी के संदेश को भी पढ़ कर सुनाया गया.

सोनिया गांधी ने अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में चादरपेश की

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा, "अजमेर दरगाह शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स के मौके पर पूरी दुनिया से जियारत के लिए आने वाले जायरीन को मैं तहे दिल से मुबारकबाद देती हूं. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का मुबारक बेगम प्रेम सेवा और मानवता का रहा है. ख्वाजा साहब की दरगाह में बिना जाति भेदभाव के सभी इस्तकबाल करते हैं. यह दरगाह हमारे देश की संगम का प्रतीक है, जो सभी की दुआओं के जरिए देश में अमन शांति खुशहाली का पैगाम देती है. सूफी संत हमेशा सभी की कठिनाइयों को मिटाते रहे है. ऐसे में वह देश में अमन शांति और अराजकता का जो माहौल बना है उसे खत्म करने की इबादत करती हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में ख्वाजा साहब देश में अमन शांति चैन का माहौल कायम करें. लोगों में भाईचारे से रहने की भावना पैदा करें."

यह भी पढ़ेंः शिक्षा का मंदिर शर्मसार: शराब पीकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मास्टर साहब, कहा- जितनी पीनी थी, उतनी ही पी

आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी हर साल उर्स के दौरान ख्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाने के लिए भेजती हैं. आज यह चादर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे लेकर पहुंचे. इस दौरान बोर्ड के चेयरमैन कानू खान बुधवाली, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.