जयपुर. एल.एस फिल्म्स की ओर से निर्मित गजेंद्र वर्मा के गाने 'तेरा घाटा चैप्टर-2' का म्यूजिक वीडियो आज रिलीज हुआ. इस सॉन्ग में एक्टर विवेक ढिल्लो, काजल राजपूत और वीर राठौड़ लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता कृष्णा-अभिषेक है और निर्देशन लखविंद सिंह ने किया है.
जयपुर के एक म्यूजिक स्टूडियो में वीडियो सॉन्ग की लॉन्चिंग के मौके पर सॉन्ग से जुड़े सभी कलाकार मौजूद रहे. इस मौके पर सिंगर का किरदार अदा कर रहे आर्टिस्ट विवेक ढिल्लो ने बताया कि तेरा घाटा चैप्टर 2 में काम करने का अनुभव शानदार रहा.
पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस की 99 के जुगाड़ की सरकार, जिसकी बुनियाद अंतर्कलह पर है : पूनिया
इस गाने में खासकर उन्हें अपने लुक को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि सॉन्ग में एक संघर्षरत युवा और एक स्टार सिंगर को अपने व्यक्तित्व में समाहित करना था. वहीं निर्देशक लखविंद सिंह और क्रिएटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, ये वीडियो सॉन्ग प्रेम की भावनात्मक यात्रा करवाएगा, क्योंकि इसमें एक इंसान के फर्श से लेकर अर्श तक के सफर तक को कुछ मिनिट्स में पेश किया गया है. वही गाने का फिल्मांकन राजस्थान की विभिन्न लोकेशन पर किया गया है.