ETV Bharat / city

दामाद ने हत्या के इरादे से अपनी सास पर किया कुल्हाड़ी से वार, आरोपी गिरफ्तार - पति-पत्नी के बीच झगड़ा

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक दामाद ने हत्या के इरादे से अपनी सास पर कुल्हाड़ी से वार दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

jaipur latest hindi news, जयपुर में अपराध की खबरें
jaipur latest hindi news, जयपुर में अपराध की खबरें
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:16 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक दामाद ने हत्या के इरादे से अपने सास पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिसमें सास गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता की पुकार सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ कर मौके पर पहुंचे और आरोपी दामाद को पकड़ लिया.

सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दामाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल्हाड़ी और देशी पिस्टल बरामद की है. घायल महिला को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया महिला का इलाज जारी है. कुल्हाड़ी के वार का निशाना चूक गया जिसकी वजह से महिला की जान बच गई.

पढ़ेंः अजमेर: 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 वर्ष जेल की सजा

पति-पत्नी के बीच था विवाद

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के मुताबिक आरोपी सुभाष भरतपुर का रहने वाला है आरोपी का पत्नी सरोज के साथ विवाद चल रहा था. आरोपी के दो बेटे भी बताए जा रहे हैं. आरोपी की पत्नी सरोज अपने मां-बाप के साथ जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में बच्चों के साथ रह रही है. आरोपी सुभाष की सास पिंकी उसकी पत्नी को सात भेजने से मना कर रही थी और दूसरी जगह शादी करना चाह रही थी लेकिन आरोपी अपने बच्चों को साथ ले जाना चाहता था.

सास को रास्ते से हटाने की साजिश रची

इससे नाराज होकर सास को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए शाम को घर में घुस गया. आरोपी और सास के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने फरसे यानी कुल्हाड़ी से सास पिंकी पर वार कर दिया. लेकिन शोर शराबा सुनकर आस पड़ौस के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें : चूरू पुलिस की गिरफ्त में फर्जी परीक्षार्थी... दूसरे के नाम पर उर्दू का पेपर दे रहा था

देसी कट्टा बरामद

इसके साथ ही यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपी अपनी पत्नी को गोली मारने के इरादे से देसी कट्टा लेकर आया था. लेकिन सास बीच में आ गई, तो कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पूछताछ कर हथियार लाने के ठिकाने का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि आरोपी को गोली चलाने का मौका नहीं मिला. फिलहाल जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक दामाद ने हत्या के इरादे से अपने सास पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिसमें सास गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता की पुकार सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ कर मौके पर पहुंचे और आरोपी दामाद को पकड़ लिया.

सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दामाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल्हाड़ी और देशी पिस्टल बरामद की है. घायल महिला को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया महिला का इलाज जारी है. कुल्हाड़ी के वार का निशाना चूक गया जिसकी वजह से महिला की जान बच गई.

पढ़ेंः अजमेर: 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 वर्ष जेल की सजा

पति-पत्नी के बीच था विवाद

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के मुताबिक आरोपी सुभाष भरतपुर का रहने वाला है आरोपी का पत्नी सरोज के साथ विवाद चल रहा था. आरोपी के दो बेटे भी बताए जा रहे हैं. आरोपी की पत्नी सरोज अपने मां-बाप के साथ जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में बच्चों के साथ रह रही है. आरोपी सुभाष की सास पिंकी उसकी पत्नी को सात भेजने से मना कर रही थी और दूसरी जगह शादी करना चाह रही थी लेकिन आरोपी अपने बच्चों को साथ ले जाना चाहता था.

सास को रास्ते से हटाने की साजिश रची

इससे नाराज होकर सास को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए शाम को घर में घुस गया. आरोपी और सास के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने फरसे यानी कुल्हाड़ी से सास पिंकी पर वार कर दिया. लेकिन शोर शराबा सुनकर आस पड़ौस के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें : चूरू पुलिस की गिरफ्त में फर्जी परीक्षार्थी... दूसरे के नाम पर उर्दू का पेपर दे रहा था

देसी कट्टा बरामद

इसके साथ ही यह भी बात सामने आ रही है कि आरोपी अपनी पत्नी को गोली मारने के इरादे से देसी कट्टा लेकर आया था. लेकिन सास बीच में आ गई, तो कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पूछताछ कर हथियार लाने के ठिकाने का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि आरोपी को गोली चलाने का मौका नहीं मिला. फिलहाल जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.